#सुल्तानपुर-#साईबरअपराधों से बचने के लिए #सोशलमीडिया और #मोबाइलएप्प्स के बारे में #महिलाओं व #बालिकाओं को #एसपी ने किया #जागरुक।
❗️पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा व हक/अधिकारों के लिए किया गया जागरूक❗️
मिशन शक्ति
नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन
❗️सुलतानपुर पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के विशेष अभियान “मिशन शक्ति” के तृतीय चरण में जनपद के राणा प्रताप पी.जी. कॉलेज सुलतानपुर में महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया❗️
उत्तर प्रदेश शासन व उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा बालिकाओं/ महिलाओं को जागरूक किए जाने हेतु चलाए जा रहे महाभियान मिशन शक्ति 3 के तहत पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र का राणा प्रताप पी.जी. कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया तत्पश्तात एसपी द्वारा विद्या की देवी सरस्वती प्रतिमा-चित्र पर माल्यार्पण कर नमन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।
एसपी द्वारा मिशन शक्ति फेज-3 के अंतर्गत उनकी सुरक्षा से सम्बंधित विशेष पाठ पढ़ाया गया। आप निर्भीक होकर बिना किसी भय या संकोच के अपने या अपने महिला समाज के साथ किए जा रहे अभद्रता, अश्लीलता, अभद्र भाषा बोलने वालों का खुलकर विरोध करें। महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून में धारा 354, 376,377,509, 304 बी भारतीय दंड संहिता एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न एवं महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अन्य अपराधों पर कार्यवाही की विस्तृत जानकारी दी।
कहीं आते-जाते यदि रास्ते में अथवा कार्य स्थल या फिर घर के आसपास कहीं कोई मनचला आपको परेशान करे तो घबराएं कदापि नहीं, उससे खुद कैसे बचाएं व मनचले को कैसे सबक सिखाए के, तरीको से प्रदर्शन के माध्यम से अवगत कराया गया । ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके पुलिस को सूचना दें।
इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने समाज में बढ़ रहे साईबर अपराधों से बचने के लिए सोशल मीडिया और मोबाइल एप्प्स के बारे में महिलाओं व बालिकाओं को जागरुक किया। साथ ही वीमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन नंबर-181, चिकित्सीय सहायता हेतु-108 पुलिस कंट्रोल नंबर-112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। नारी सुरक्षा, नारी जागरूकता व नारी स्वावलंबन हेतु कार्यक्रम में उपस्थित समस्त को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला विकास अधिकारी डॉक्टर डीआर विश्वकर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सेवानिवृत्त जिला अध्यक्ष एवं सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष श्री आर०पी० शुक्ला सहित महिला थाना प्रभारी निरीक्षक मीरा कुशवाहा, उ०नि० चित्रा सिंह, उ०नि०जूली सिंह व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।
Truy cập vào link chính thức của thancui.net để tải ứng dụng. Link này đảm bảo bạn có thể tải ứng dụng một cách an toàn và không gặp phải các vấn đề về bảo mật.