- Advertisement -

अमेठी।उपजिलाधिकारी अमेठी ने आदर्श नगर पंचायत अमेठी में किया 2:30 घंटे जांच

0 141

अमेठी।उपजिलाधिकारी
अमेठी ने आदर्श नगर पंचायत अमेठी में किया 2:30 घंटे जांच

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

अमेठी।उपजिलाधिकारी अमेठी ने आज आदर्श नगर पंचायत अमेठी में आय और व्यय की जांच की।

इस मामलें में अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर ने बताया कि एसडीएम आज नगर पंचायत के जांच में ढाई घंटे समय दिया और आय-व्यय का ब्यौरा तलब किया और पिछले साल के बारह लाख के हेराफेरी की भी जानकारी ली।आवास-विकास की पत्रावली को भी परखा तथा कर्मचारियों के भुगतान पर भी पूछताछ की।उन्होंने ने कहा कि मामला जांच में चल रहा है इस नाते कुछ कह नही सकते। जांच आख्या रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह सकता हूॅ।

हमारे रिपोर्टर से जब उपजिलाधिकारी अमेठी राम शंकर से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि लगभग 2.30 जांच चली लेकिन पूरा डॉक्युमेंट नही मिल पाने की वजह से जांच पूरी नही हो पाई है और थोड़ी बहुत कमियां मिली है लेकिन जांच प्रक्रिया बिना पूरा हुए कुछ नही कहा जा सकता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.