- Advertisement -

अमेठी के थाना मुंसिगंज ने किया शातिर चोरो को गिरफ्तार

0 318

अमेठी।अमेठी के थाना मुंसिगंज ने किया शातिर चोरो को गिरफ्तार

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी।दिनांक 24.03.2019 को थाना क्षेत्र मुंशीगंज के सैनीपुर में अजय सोनी पुत्र नागेश्वर प्रसाद नि0 वारीपुर ताला थाना अमेठी के साथ लूट की घटना हुई थी।जिस संबंध में थाना मुंशीगंज पर मु0अ0स0 31/19 धारा 394 भादवि पंजीकृत की गई थी।

- Advertisement -

उक्त घटना के शीघ्र खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक अमेठी राजेश कुमार के दिशा निर्देश के क्रम में दिनांक 25.03.2019 को उ0नि0 उमेश कुमार मिश्र थाना मुंशीगंज अपनी ग्रुप टोली के साथ तलाश वांछित व चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति शाहगढ़ मोड़ भुसियावां के पास मौजूद थे।

मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 24.03.2019 को अजय सोनी पुत्र नागेश्वर प्रसाद के साथ हुई लूट से संबंधित अभियुक्त पल्सर मोटरसाईकिल के साथ गरथोलिया रोड पर बानथान मोड़ के पास खड़े हैं।इस सूचना पर मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुँच कर उसे घेरकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए समय करीब 08:05 बजे रात्रि 03 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया।पूछने पर एक ने अपना नाम मंदीप तिवारी पुत्र महिपाल तिवारी पूरे कृतार्थ पाठक का पुरवा जालमा मुंसिगंज, शुभम पाण्डेय पुत्र उमाशंकर कालू मिश्र का पुरवा लोहंगपुर और तीसरे ने शुभम यादव पुत्र रामअचल यादव सैनीपुर सराय बरबन्द सब थाना पीपरपुर के है।तलाशी से मंदीप के पास से 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व लूट का 14900 रू0 नगद बरामद हुआ।शुभम पाण्डेय के पास से 01 अदद तमंचा 303 बोर व लूट का 12600 रू0 नगद बरामद हुआ और शुभम यादव बताया जिसकी तलाशी से 01 अदद एटीएम कार्ड, 06 अदद पायल व लूट का 9700 रू0 नगद व अन्य सामान बरामद हुआ।कड़ाई से पूछने पर उक्त अभियुक्तों ने दिनांक 24.03.2019 को अजय सोनी पुत्र नागेश्वर प्रसाद के साथ सैनीपुर के पास लूट की घटना करना स्वीकार किया।

जिनके ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.