- Advertisement -

अमेठी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राजनीतिक,गैर राजनीतिक सोशल मीडिया पर रहेगी निगरानी,

0 147

अमेठी।अमेठी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राजनीतिक,गैर राजनीतिक सोशल मीडिया पर रहेगी निगरानी, गलत पाये जाने पर होगी सख्त कार्यवाही

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

अमेठी।दिनांक 30.03.2019 पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि
आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों की खैर नहीं,अमेठी पुलिस रखेगी नजर भड़काऊ भाषण और जाति/धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक पोस्टों पर होगी निगरानी।

प्रायः देखने में आ रहा है कि कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी, विभिन्न राजनैतिक संगठनों के सदस्यों पर आपत्तिजनक पोस्ट या जाति/धर्म विशेष को लेकर भड़काऊ पोस्ट डाली जाती हैं, साथ ही कुछ व्यक्तियों द्वारा ऐसी पोस्ट को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मो पर शेयर किया जाता है, जिसको लेकर कई बार विवाद की स्थिति भी पैदा हो जाती है।

पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा इस संबंध में ऐसे लोगों पर आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए हैं।लोकसभा चुनावों को लेकर जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है,जिससे चुनाव से पहले किसी प्रकार की अव्यवस्था पैदा न हो। इसके साथ ही राजनैतिक,गैर राजनैतिक संगठन जो सोशल मीडिया पर अपडेट रहते हैं,उन पर विशेष नजर रखी जाएगी।इस संबंध में अमेठी पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी सार्वजनिक रूप से निर्देश दिए हैं कि ऐसी किसी आपत्तिजनक पोस्ट को व्हाट्सएप अथवा अन्य किसी सोशल साइट्स पर डालने पर सर्वप्रथम उस ग्रुप के एडमिन की जिम्मेदारी तय की जायेगी साथ ही ऐसी पोस्ट को डालने या उसे शेयर करने वाले व्यक्ति तथा ग्रुप एडमिन के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.