- Advertisement -

अयोध्या-बोलेरो व ट्रैकर में हुई भिड़ंत, तीन मजदूर घायल व एक गंभीर अवस्था ,बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी नगर चांदपुर ,पुलिस मौौके पर

0 249

अयोध्या-बोलेरो व ट्रैकर में हुई भिड़ंत, तीन मजदूर घायल व एक गंभीर अवस्था ,बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी नगर चांदपुर ,पुलिस मौौके पर

रिपोर्ट-मनोज तिवारी

- Advertisement -

- Advertisement -

बीकापुर में हुआ गंभीर सड़क हादसा

बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी नगर चांदपुर के पास हाईवे मार्ग पर अयोध्या की तरफ से आ रही आगे पीछे होकर एक बोलेरो चालक ने दूसरे बोलेरो मैं जबरदस्त टक्कर मारने से दूसरा बोलेरो चालक अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से जा रही ट्रैक्टर लिंटर सटरिंग मशीन जबरदस्त भिड़ंत होने से ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया दुर्घटना की सूचना मिलने पर 1 दर्जन से अधिक कोतवाली फोर्स पहुंचकर घंटे भर मशक्कत के बाद मार्ग को खाली कराया जा सका। ट्रैक्टर पर बैठे 10 मजदूर मे से तीन मजदूर घायल हो गए  एक गंभीर अवस्था मे घायल कुलदीप उर्फ झल्लू उम्र 20 पुत्र राजाराम निवासी लाला का पुरवा, अमर बहादुर उम्र 21 पुत्र हरि मंगल निवासी कोदैला अन्य शामिल है कुलदीप को सीएससी बीकापुर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ अभय सिंह ने हालत चिंताजनक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चांदपुर के चौधरी नगर मोहल्ले में हाईवे मार्ग पर 20 मार्च लगभग 10:00 बजे कि सड़क दुर्घटना हुई। ट्रैक्टर दोनों बोलेरो को काफी नुकसान हुआ है। बताते हैं कि बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के करनपुर भिटौरा निवासी अवधेश पुत्र राजमणि अपने ट्रैक्टर नंबर UHU 8081 में जेट कर लिंटर शटरिंग मशीन लेकर 10 मजदूरों के साथ पुहुपी गांव में धर्मराज के घर लिंटर छोड़ने जा रहे थे कि जैसे चांदपुर चौधरी नगर के निकट पहुंचे ही तभी अयोध्या की तरफ से तेज गति से आगे पीछे होकर आ रही बोलेरो पीछे से जबरदस्त ठोकर लगने से बोलोरो चालक का संतुलन बिगड़ कर ट्रैक्टर में जाकर भिड़ गया। भिडंत इतना तेज था कि ट्रैक्टर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। एक बोलोरो नंबर यूपी 42 ए एन 7645 जो स्वास्थ्य विभाग मंडलीय कार्यालय दर्शन नगर मे चलाता है चालक राहुल मौर्य पुत्र राजकुमार ने बताया सीएमओ फैजाबाद  लाने ले जाने में सरकारी कामकाज के लिए बोलेरो लगी ह

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.