- Advertisement -

सुलतानपुर-अपहरण की योजना बनाते चार बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

0 206

*अपहरण की योजना बनाते चार बदमाश गिरफ्तार* *बदमाशों को पकड़ कर पुलिस ने रोकी बड़ी वारदात*

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर :-शहर के धनाढ्य व्यवसाई के पुत्र के अपहरण व व्यवसायी से लूट की योजना बना रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने शहर में होने वाली बड़ी घटना को टाल दिया है ।शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी अनुराग वत्स ने बताया लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के संबंध में वांछित /फरार व शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी का अभियान चलाया गया है । मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की देर रात *सीओ सिटी श्याम देव के नेतृत्व में स्वाट टीम प्रभारी रतन कुमार शर्मा एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर संजय सिंह की टीमों* के साथ फैजाबाद रोड स्थित टेड़हुयी रेलवे क्रॉसिंग के पास घेराबंदी कर चार बदमाशों को चार तमंचे 6 कारतूस व दो मोटर साइकिल फर्जी नम्बर प्लेट के साथ हिरासत में ले लिया । कड़ी पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों की पहचान *सोनू केसरी पुत्र जितेंद्र केसरी निवासी कराहा थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ, मो ओसामा पुत्र मोहम्मद शब्बीर निवासी आजाद नगर ,थाना कोतवाली नगर , फहीम पुत्र शमीम निवासी करौंदिया थाना कोतवाली नगर व जगदीश चौरसिया पुत्र संतराम चौरसिया निवासी मुमताज नगर थाना कैंट जनपद फैजाबाद के रूप में हुई ।* गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया वे सभी *मो ओसामा के साथी हैं और ओसामा के कहने पर ही सुल्तानपुर शहर के एक धनाढ्य व्यापारी के पुत्र का अपहरण कर फिरौती लेने की योजना में जिले में आए थे ।* इसके अलावा एक व्यापारी को गोली मारकर लूटने का भी हमारा प्लान था । एसपी अनुराग वत्स ने बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹20 हजार इनाम की घोषणा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की बात कही ।। *इनसेट :- अपराधियों पर पुलिस की नजर व जन सहयोग ने दिलाई सफलता :-एसपी अनुराग वत्स* शहर में घटने वाली बड़ी घटना को रोक पाने का श्रेय अपने मातहत अफसरों व जन सहयोग को देते हुए एसपी श्री वत्स का कहना है पिछले 6 महीने में पुलिस की अपराधियों पर पैनी नजर ने चार बड़ी घटनाओं के पूर्व बदमासो को पकड़ कर घटनाओ को टालने में सफलता पाई है । जनपद अमेठी के मुसाफिरखाना में होने वाली हत्या का मामला हो या बीते 26 जनवरी के दिन एक बड़े नेता की हत्या का मामला हो या लंभुआ कोतवाली अंतर्गत बदमाशों द्वारा एक बड़ी लूट की योजना का मामला हो सभी मामलों पर अपराधियों की कार्यशैली पर लगातार बनी पुलिस की निगाहों ने समय रहते बदमाशों को पकड़ने में सफलता पाई है । जनता का सहयोग व उससे मिलने वाली सूचनाएं भी पुलिस के काम में बहुत सहायक है । वह जनता को अपराधियों के बारे में पुलिस को बताने के लिए लगातार प्रेरित करते रहते हैं ।।

*इनसेट :-बदमासो से बरामदगी, दर्ज मुकदमें* पुलिस ने बदमाशों के पास से चार तमंचा 6 जिंदा कारतूस व एक खोखे के साथ एक मोटर साइकिल बजाज प्लैटिना फर्जी नंबर प्लेट, एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है । पकड़े गए बदमाशों पर धारा 115 364a 394 धारा 307 धारा 419 420 467 468 471 धारा 41/ 411 धारा 3/25 के अंतर्गत मुकदमे दर्ज किए गए हैं । अभियुक्त फहीम को शातिर अपराधी बताते हुए 2015 व 16 में करौंदिया में हुए हत्याकांड का आरोपी शातिर बदमाश व गैंगस्टर बताया है । *इनसेट :-इन्हें मिलेगा इनाम व प्रशस्ति पत्र* बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में *सीओ श्याम देव विष्ट ,नगर कोतवाल संजय सिंह, स्वाट टीम प्रभारी रतन शर्मा ,स्वाट टीम के एसआई अनूप कुमार सिंह ,एसआई दुर्गा प्रसाद शुक्ला एसआई अशोक कुमार सिंह केनाई इंचार्ज रमेश सिंह* ,हेड कांस्टेबल कमलेश पटेल ,विकास कुमार ,नितेश कुमार आशीष पटेल ,स्वाट टीम के हेमंत यादव, तेजभान , *सर्विलांस टीम के पवनेश यादव* समरजीत, सुशील शुक्ला, अमित कुमार, संजय सिंह,व धनंजय यादव को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा ।। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.