- Advertisement -

सुलतानपुर-जिले में उड़नदस्ता टीम सक्रिय, बिना पुख्ता ब्यौरे के युवक से नकद डेढ़ लाख रुपये किया जब्त

0 161

*जिले में उड़नदस्ता टीम सक्रिय, बिना पुख्ता ब्यौरे के युवक से नकद डेढ़ लाख रुपये किया जब्त।*

- Advertisement -

सुलतानपुर-लोक सभा चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने के लिए आचार संहिता के अनुपालनार्थ जिले में विधान सभावार उड़नदस्ता टीमों का गठन किया गया है, टीमें लगातार जिले के प्रत्येक विधान सभाओं में निरंतर भ्रमण कर अराजक तत्वों व बिना अनुमति आयोजित सभाओं पर अपनी कड़ी निगाह बनाये हुए है, इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी / डीएम दिव्य प्रकाश गिरी का साफ निर्देश है कि नियम के उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाए तुरंत एफआईआर दर्ज कराकर कार्यवाही की जाए, इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष, ग्राम प्रधान पर एफआईआर दर्ज हो कराया जा चुका है। बिना पुख्ता ब्यौरे के नकदी/ सम्पति पकड़े जाने पर जब्त कर कार्यवाही का निर्देश भी पूरी तरह प्रभावी है लगातार कार्यवाही भी हो रही है।
नकद रुपये के मामले में जिले की विधान सभा सुल्तानपुर की उडनदस्ता टीम को कूरेभार बाजार में बड़ी सफलता मिली है, क्रेटा गाड़ी में सवार अमरेंद्र सिंह से डेढ़ लाख रुपये उडनदस्ता टीम प्रभारी पवन सिंह व दरोगा अमरनाथ और उडनदस्ता की टीम ने बरामद किया है, पकड़े गए व्यक्ति द्वारा नकदी के सम्बंध में पुख्ता जानकारी नही दी जा सकी, फिलहाल रुपया जब्त कर कार्यवाही की जा रही है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.