- Advertisement -

सुलतानपुर-डीएम व राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ईवीएम व वीवी पैट का प्रथम रैण्डमाइजेशन एनआईसी में सम्पन्न।

0 149

डीएम व राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ईवीएम व वीवी पैट का प्रथम रैण्डमाइजेशन एनआईसी में सम्पन्न।

- Advertisement -

सुलतानपुर 27 मार्च, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु प्रयोग में लायी जाने 2417 ईवीएम तथा वीवी पैट का EVM MANAGMENT (EMS) के माध्यम से प्रथम याद्दृच्छीकरण (रैण्डमाइजेशन) आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि ने समस्त एसडीएम/एआरओ, सम्बन्धित अधिकारी व मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनैतिक दल, अध्यक्ष/मंत्री/पदाधिकारियों की उपस्थिति में विकास भवन स्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) में कर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार कराया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गिरि ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रयोग में लायी जाने वाली ईवीएम एवं वीवी पैट प्रथम याद्दृच्छीकरण (रैण्डमाइजेशन) के समय उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को अवगत कराया कि 05 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की 2417 ईवीएम एवं वीवी पैट स्ट्रांग रूम में रखी थी, जिसे आज प्रथम याद्दृच्छीकरण (रैण्डमाइजेशन) के पश्चात विधान सभावार स्ट्रांग रूम के सीरियल नम्बर मिलान कर स्ट्रांग रूम में रखी जायेगी। उन्होंने रैण्डमाइजेशन के समय एनआईसी में एलईडी टीवी पर पूरी पारदर्शिता के साथ उपस्थित समस्त एसडीएम/एआरओ तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों अवलोकन कराया। उन्होंने प्रथम रैण्डमाइजेशन के पश्चात सभी विधान सभाओं की ईवीएम व वीवी पैट का प्रिन्ट आउट निकलवाकर उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को अपने सामने उपलब्ध करायी और कहा कि इससे आप स्वयं विधान सभावार मिलान कर सकते हैं।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश पटेल ने विधान सभावार ईवीएम व वीवी पैट का प्रदर्शन कराते हुए बताया कि इसौली विधान सभा क्षेत्र के लिये 459 ईवीएम व वीवी पैट, कादीपुर के लिये 501, लम्भुआ के लिये 510, सदर के लिये 461 व सुलतानपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये 486, जिसमें 14 प्रतिशत रिजर्व ईवीएम/वीवी पैट को सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि आयोग के दिशा निर्देशानुसार प्रथम रैण्डमाइजेशन हो जाने विधान सभावार ईवीएम व वीवी पैट स्ट्रांग रूम में रैण्डमाइजेशन प्रिन्ट के अनुसार रखी जायेगी। उन्होंने रैण्डमाइजेशन की प्रक्रिया की भी जानकारी दी।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, एसडीएम/एआरओ सदर रामजी लाल, एसडीएम/एआरओ बल्दीराय प्रिया सिंह, एसडीएम/एआरओ जयसिंहपुर राम अवतार, एसडीएम/एआरओ लम्भुआ राजेश सिंह, एसडीएम/एआरओ कादीपुर जयकरन, वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी(ईवीएम/वीवी पैट)/अधिशाषी अभियन्ता, शारदा सहायक, खण्ड- 49 पीपी शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी डॉ0 निरीश चन्द्र साहू, जिला कृषि अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी विनय वर्मा, जिला सेवा योजन अधिकारी संदीप यादव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार, सहायक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संतोष कुमार, जिला संयोजक भाजपा अरविन्द श्रीवास्तव, कार्यालय प्रभारी सपा श्याम करन विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष बसपा सुरेश कुमार, भारतीय कांग्रेस पार्टी पीसीसी जिला उपाध्यक्ष हौसिला प्रसाद, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला मंत्री भाकपा शारदा प्रसाद पाण्डेय,राष्ट्रीय लोकदल जिला सचिव रियाज अहमद सहित अन्य राजनैतिक दल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.