- Advertisement -

सुलतानपुर-विद्दुत बिल बकाये पर सख्त हुआ विद्दुत विभाग, काटे गए दर्जनों कनेक्शन।*

0 136

*विद्दुत बिल बकाये पर सख्त हुआ विद्दुत विभाग, काटे गए दर्जनों कनेक्शन।*

- Advertisement -

*अरबों रुपये के विद्दुत बकाये पर कई सरकारी विभागों पर हो सकती है कनेक्शन काटने की कार्यवाही।*

- Advertisement -

सुलतानपुर।। अधीक्षण अभियंता असलम हुसैन ने अधिशासी अभियंता बालकृष्ण प्रजापति को सरकारी कार्यालयों में बकाये विद्दुत बिलों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत विद्दुत अभियंताओं द्वारा कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। विद्दुत विभाग द्वारा फरवरी व मार्च में सरकारी विभागों के बड़े बकाये विद्दुत बिलों को भेजा गया जिस पर बकायेदार विभागों द्वारा बकाये बिलों के भुगतान पर कोई कार्यवाही नही की गई। फिलहाल विद्दुत बिल भुगतान को लेकर विद्दुत महकमा कनेक्शन काटने की तैयारी में लग गया है, आज दर्जनों बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए हैं। विद्दुत विभाग जल्द ही सरकारी विभागों के अरबों रुपये के बकाये पर कड़ा रुख अख्तियार कर सकता है, सरकारी विभागों के विद्दुत कनेक्शन कटने से सरकार और पब्लिक दोनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, विद्दुत विभाग राजस्व वसूली में कहीं न कहीं फिसड्डी सरकारी विभागों की वजह से साबित हो रहा है। जब एक जिले में अरबों रुपयों का बकाया हो तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में कैसी स्थिति होगी। खैर सरकारी कार्यालयों की बात करें तो बाकायदा मुख्यालयों से विद्दुत देय के अन्तर्गत बजट मांगा जाता है विद्दुत बिल बकाये पर विभागीय अधिकारी एवं बाबू की लापरवाही मानें या फिर बजट का आभाव ? जो बिना कनेक्शन काटे विद्दुत बिल बकाये भुगतान पर नजरें इनायत नहीं करना चाहते।

Leave A Reply

Your email address will not be published.