- Advertisement -

अमेठी।राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के खिलाफ विकलांग ने किया नामांकन

0 689

अमेठी।राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के खिलाफ विकलांग ने किया नामांकन

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी की वीवीआईपी लोकसभा सीट पर जिसपर राहुल गांधी और स्मृति ईरानी दोनों ने नामांकन कर दिया है उसी सीट पर लाल बाबू लोधी वैसे तो जन्मजात दिव्यांग हैं लेकिन इनमें कुछ करने का जज्बा है।चुनावी बेला पर उन्होंने भी राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के विरुद्ध ताल ठोंकी।

- Advertisement -

उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे पर्चा भरा है।प्रत्याशी को राष्ट्रीय दिव्यांग महासभा ने अपना समर्थन दिया है।

गौरीगंज विधानसभा के बरौलिया गांव के निवासी हैं दिव्यांग लाल बाबू गौरीगंज विधानसभा के बरौलिया गांव के दिव्यांग लाल बाबू लोधी ने नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत की।उन्होंने कहा कि मैं गरीबों की आवाज़ को लेकर प्रत्याशी के रूप मे पर्चा दाखिल करने आया हूं।गरीबों की लड़ाई लड़ने के लिए हमने कदम उठाया है। हमारी लड़ाई ये है के किसान जो गेहूं-धान पैदा करता है उसको अपना रेट तय करने का अधिकार है। रेट तय करती है सरकार।

उन्होंने कहा जिस तरह डीजल और पेट्रोल का रेट सरकार तय करती है,हम चाहते हैं के जो मैं उगाता हूं उसका रेट मैं लगाऊं तब हमको आजादी मिलेगी। उन्होंने ये भी कहा कि ग़रीब,वृध्दा,विधवा, किसान,गरीब मजदूर और दिव्यांग इन सबको महीने मे पांच हजार पेंशन मिलनी चाहिए तब इन लोगों का कल्याण होगा।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और स्मृति ईरानी बहुत बड़े गरीबो के मसीहा है तो हमारे सामने सीट छोड़ दे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.