- Advertisement -

अमेठी के ब्लाक संग्रामपुर के ग्रामसभा मड़ौली में नाली का पानी जगह जगह रुका,घर मे घुसा पानी,हो सकता है विवाद

0 248

अमेठी।अमेठी के ब्लाक संग्रामपुर के ग्रामसभा मड़ौली में नाली का पानी जगह जगह रुका,घर मे घुसा पानी,हो सकता है विवाद

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी जिले के ब्लाक संग्रामपुर के मड़ौली ग्रामसभा में नाली को जगह जगह मिट्टी से बंद कर दिया गया है जिससे ग्रामीणों में बहुत ही रोष व्याप्त है।ग्रामीणों का कहना है कि हमारे घर में पानी घुसा जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि ये सब हमारे गांव के प्रधान जी के द्वारा हो रहा है अगर प्रधान चाहे तो सारी समस्या हल हो सकती है।ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को भी शिकायत कर चुके हैं लेकिन वहा से कोई भी निपटारा नही हो सका है।और 04/04/2019 को ग्रामीणों थाना संग्रामपुर में भी शिकायत की थी लेकिन अभी तक यहा से भी कोई सुनवाई नही हुई है।ग्रामीणों ने बताया कि हमने इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी से भी की है वहा से भी कोई निपटारा नही हुआ।ग्रामीणों ने कहा है कि अगर मंगलवार तक हमारी समस्या को नही सुना गया तो हम लोग जिलाधिकारी के कार्यलय पर धरना देंगे।

- Advertisement -

ग्रामसभा मंडौली में एक नाली जो कि दो साल पहले बनाई गई थी जो कि पूरी तरह से पट गई है और उसमें पानी का भराव हुआ रहता है जिससे तमाम बीमारियों के पैदा होने की संभावना है ग्रामसभा के अजय पाण्डेय ने कहा कि इस नाली को नदी की बालू से बनाया गया और बहुत ही कम सरिया का प्रयोग किया गया है इस नाली में सरकारी धन का बहुत ही दुरुपयोग किया गया है।

गांव के ही जय प्रकाश यादव ने कहा कि प्रधान द्वारा इस नाली का निर्माण अधूरा कराया गया है इसलिये पानी की समस्या से नही निपटा जा रहा है।

गांव की सीता देवी ने कहा कि हम लोगो को पानी की समस्या से बहुत परेशानी हो रही है।

गांव के राजेश पाण्डेय, गया प्रसाद, शीतला प्रसाद, हरिलाल कश्यप, मिठाईलाल, सालिक राम यादव और अन्य ग्रामीणों ने कहा कि अगर हमें पानी की समस्या से नही निकाला गया तो हम लोग जिलाधिकारी के यहा धरना देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.