- Advertisement -

अमेठी के विकास के लिए मोदी सरकार जरूरी,भारतीय जनता पार्टी ही देश का विकास करने में सक्षम-CM योगी

0 67

*अमेठी के विकास के लिए मोदी सरकार जरूरी,भारतीय जनता पार्टी ही देश का विकास करने में सक्षम*

*मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश*
*योगी आदित्य नाथ*

- Advertisement -

- Advertisement -

जगदीशपुर में एक दिवसीय दौरे के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अमेठी का विकास सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही कर सकती है ।पिछली जो भी सरकार थी उन्होंने विकास के नाम पर सिर्फ दिखावा किया है क्षेत्र के किसान,मजदूर,गरीब व अन्य लोग पिछ्ली सरकारों से परेशान हो कर भारतीय जनता पार्टी को चुना,हमारी सरकार जब से शासन में आई सभी का विकास किया चाहे वह गरीब हो या मजदूर हो, हमारी पार्टी ने हर स्तर पर काफी विकास किया है ।और उन्होंने कहा कि किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किसान सम्मान योजना को लागू किया गया है और उसका पैसा सीधे किसानों के खाते में भेज दिया गया है जोकि स्वयं नरेन्द्र मोदी जी ने इस किसान सम्मान योजना को किसानों के हित में ही नहीं बल्कि पूरे देश के किसानों के लिए थी इससे करोडों किसानों को फायदा पहुंचा यह महतवाकानछी योजना इसी सरकार की देन है और कई योजनाओ के बारे मे लोगों को अवगत कराया ।उन्होंने आगे कहा कि अमेठी का विकास करने के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयासरत हैं ।और इसके लिए आप सभी लोग भारतीय जनता पार्टी के का सहयोग करे । उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब एक आतंकवादी मरता था तब कांग्रेस आंसू बहाती थी,जब एक गरीब चिकित्सा के लिए, किसान कर्ज के बोझ तले मरते थे तब इनकी आखो मे आँसू नहीं होते थे और चैन से सोते थे ।
उनकी सरकार मे जब भी आतंकवादी पकडे जाते थो तो उनको बिरयानी खिलाने का काम कांग्रेस के लोग करते थे ।और अमेठी मे बनने वाली एके 47 से आतंकवादियों को मारा जाएगा जोकि अमेठी की बनी हुई होंगी यह बड़े ही खुशी की बात है कि अमेठी मे बनी हुई बन्दूक से आतंकवादियों को मारा जाएगा ।
इस मौके पर राज्य सरकार मंत्री सुरेश पासी,विधायक तिलोई मंयकेशवर शरण सिंह, केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी, जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, अमेठी की विधायिका गरिमा सिंह सहित हजारों लोग व पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट शानू शुक्ला

Leave A Reply

Your email address will not be published.