- Advertisement -

अमेठी-पशु आश्रय स्थल का फीता काटकर शुभारंभ किया।

0 251

अमेठी।अमेठी के अस्थाई पशु आश्रय स्थल का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

निस्वार्थ भाव से करें गायों की सेवा……… जिलाधिकारी

- Advertisement -

अमेठी।5 अप्रैल 2019 जिला अधिकारी डॉ राम मनोहर मिश्र ने आज विकासखंड अमेठी के ग्राम महमूदपुर व परसांवा में 7.05 लाख रुपए की लागत से निर्मित अस्थाई पशु आश्रय स्थल का फीता काटकर शुभारंभ किया।

इस दौरान पशु आश्रय स्थल में मौजूद गायों को जिलाधिकारी ने माला पहनाई और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गाय में देवताओं का वास होता है इसलिए सभी लोग सेवा भाव से कार्य करें। उन्होंने कहा जो निराश्रित पशु बाहर घूम रहे हैं उनको पकड़ कर पशु आश्रय स्थल में लाएं तथा जो गाय व बछड़े पकड़ कर लाए जाएं उनकी देखभाल ठीक तरीके से करें उन्होंने कहा कि गायों का नामकरण कर उनकी टैगिंग की जाए तथा प्रतिदिन पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा चेकअप किया जाए।उन्होंने खंड विकास अधिकारी को पशु आश्रय स्थल में समिति के सदस्यों के नाम व मोबाइल नंबर तथा पशु चिकित्सा अधिकारी का नाम व मोबाइल नंबर लिखवाने के निर्देश दिए।उन्होंने गायों के लिए पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से कहा कि पहले जो इन पशुओं के कारण आप की फसल का नुकसान होता था वह अब नहीं होगा।उन्होंने कहा कि यह पशु आश्रय स्थल आपकी संपत्ति है इसे किसी भी प्रकार का नुकसान ना पहुंचाएं।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ,अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव,उप जिला अधिकारी अमेठी राम शंकर,खंड विकास अधिकारी शरद श्रीवास्तव,तहसीलदार पल्लवी सिंह सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.