- Advertisement -

अयोध्या-किराए को लेकर भी मारपीट में दो लोगों सहित एक महिला को पुलिस ने भेजा जेल ।

0 101

मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ के डी न्यूज़ चैनल अयोध्या

किराए को लेकर भी मारपीट में दो लोगों सहित एक महिला को पुलिस ने भेजा जेल ।

- Advertisement -

- Advertisement -

थाना क्षेत्र हैदरगंज इमिलिया निवासी राजेश दुबे कूरेभार से बस से अपने घर आ रहे थे । धोबना चौराहा पर उसी बस पर अपने दो साथियों के साथ आ रहे जयप्रकाश मिश्र पुत्र सुदामा निवासी हैदरगंज और राहुल दूबे से बस किराए को लेकर विवाद हो गया ।  इसी कहासुनी की तहरीर देने जयप्रकाश थाने में गया हुआ था । लौटते समय थाना गेट पर जयप्रकाश की दूसरे पक्ष लोगों ने पिटाई कर दिया । मिली तहरीर और थाना गेट पर मारपीट सूचना पर आरोपियों की तलाश करने पीड़ित के साथ पहुंची पुलिस को देखकर जुटी भीड़ ने बिना वर्दी के पहुंची पुलिस व पीड़ित की जमकर पिटाई कर दी गई । वही तहरीर लिए हुए वर्दी में रहे दूसरे साथी सिपाही की सूचना पर पहुंची भारी संख्या मे पुलिस फोर्स ने पीड़ित सहित सिपाही को उपचार के लिए मेडिकल के लिए भेज दिया । वही इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हैदरगंज आलोक वर्मा ने बताया कि पीड़ित जयप्रकाश के भाई रवि मिश्रा की तहरीर पर अमित दूबे, नितिन दूबे, राजेश दूबे सहित देव मती के खिलाफ धारा 307, 323, 325, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । तो ही पिटाई से घायल सिपाही शरद की तहरीर पर धरती सोते 335 353 504 506 केता हिमांशु कुलदीप मिश्रा व एक महिला सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसमें हिमांशु कुलदीप मिश्रा सहित महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है । वही इस घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस के साथ पहुंचे क्षेत्राधिकारी बीकापुर अजय राय ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया । और उचित कार्रवाई का निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक हैदरगंज आलोक वर्मा को दिया ।

वही मुकदमे से आहत राजेश दूबे पुलिस पर एक तरफा कारवाई का आरोप लगाया ।

ब्यूरो रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या 99 8457 6505

Leave A Reply

Your email address will not be published.