- Advertisement -

बाराबंकी- एसडीएम ने पकड़ा मिट्टी का अवैध खनन, 8 डंपर और 2 जेसीबी की सीज

0 250

बाराबंकी
एसडीएम ने पकड़ा मिट्टी का अवैध खनन, 8 डंपर और 2 जेसीबी की सीज

पीएनसी कंपनी द्वारा नवाबगंज तहसील के जफरपुर गांव के असई का पुरवा में खनन अनुज्ञा पत्र जारी कराया गया है ।इसका उद्देश्य लखनऊ सुल्तानपुर रोड तथा शारदा नहर लखनऊ के दोनों और मार्ग निर्माण में मिट्टी पटाई की आवश्यकता बताया गया है। परंतु मिट्टी लखनऊ ना जा कर अवैध खनन करते हुए बाराबंकी में बेची जा रही है मौके पर बाराबंकी शहर के अंदर विकास भवन के पास से पांच डंपर पकड़े गए मौके पर उपस्थित पांचो ड्राइवर ने बताया कि जफरपुर गांव में ही खनन हो रहा है और मिट्टी लखनऊ ना जाकर बाराबंकी शहर में बेची जा रही है।
इस पर मेरे व सतरिख थाने की टीम ने मौके पर से तीन डंपर और दो जेसीबी और बरामद किया

- Advertisement -

- Advertisement -

यह सभी गाड़ियां विनोद यादव की बताई जा रही हैं और ड्राइवर ने बताया है कि कल रात से इन लोगों ने यह कार्य शुरू किया है सभी ड्राइवरों ने यह स्वीकार किया कि कोई भी गाड़ी लखनऊ नहीं गई है और सभी गाड़ियां से आवश्यकता के अनुसार विभिन्न जगहों पर मिट्टी बेची जा रही है

बाइट- अभय कुमार पांडे, एसडीए
रिपोर्टर सैफ मुख्तार

Leave A Reply

Your email address will not be published.