- Advertisement -

सुल्तानपुर-गठबंधन प्रत्याशी चन्द्र भद्र सिंह ने चीनीमिल के GM को किसानों की समस्या को देख लगाई फटकार,वीडियो हुआ वायरल,

0 411

सुल्तानपुर-गठबंधन प्रत्याशी चन्द्र भद्र सिंह व चीनीमिलGM का वीडियो हुआ वायरल,सोनू सिंह ने किसानों की समस्या पर मिल केGM को लगाई फटकार,सुचारूरूप से नही चलरही है मिल,गन्ना तौल न होने व किसानों से पर्ची वापस लेने पर भड़के सोनूसिंह,जल्द सुधरने को दी नसीहत,किसानों के चेहरे पर आई चमक

- Advertisement -

- Advertisement -

(वायरल वीडियो)

सुल्तानपुर—– मीडिया में जब सहकारी चीनी मिल का मुद्दा प्रमुखता से सुर्खियों में आया तो लोक सभा चुनाव में प्रत्यासियो ने किसानों व चीनी मिल के मुद्दे को अपनी चुनावी जनसभा में प्रमुखता से व्याखयान करने लगे भाजपा प्रत्यासी जहाँ फोन से चीनी मिल के जी एम को सुधार करने की बात कही तो वही महागठबन्धन प्रत्यासी चंद्र भद्र सिंह सोनू ने सहकारी चीनी मिल के जी एम के पास पहुंच कर एक सप्ताह में अपने को सुधार लेने की बात कर डाली यही नही गन्ना किसानों की समस्या को लेकर सोनू सिंह के तेवर का ठिकाना न रहा उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को पर्ची नही दिया जा रहा है पानी की व्यवस्था नही है ,गन्ना किसानों ने 15 दिनों से अपने गन्नो को लेकर खड़ा है जिस पर जी एम ने सफाई देने की बात कही तो पूर्व विधायक ने जी एम से कहा कि हम तीन बार विधायक रह चुके है उन्होंने कहा कि अगर आप के दिमाक में भरा गया हो कि कोई कुछ नही बोलेगा तो सोनू सिंह है बोलने के लियेउन्होंने कहा हमको सब मालूम है एक सप्ताह का टाइम दे रहे है अपने आप को सुधार लीजिये बहरहाल चुनावी समय मे वायरल वीडियो की सत्य है तो स्त्यता यह यह कह रही है कि महागठबंधन प्रत्यासी चन्द्र भद्र सिंह सोनू किसानों के दिल मे जगह बनाने के लिये बता भी दिए कि यह चीनी मिल को हमारे पिता जी ने ही बचाया था इस चुनावी समर में अगर नेता जिसतरह से वोटरों को रिझाने के लिये समस्याओं पर तत्काल एक्शन लेने के मूड में दिखाई पड़ रहे है अगर जीत के बाद भी नेता अपने वोटरों की समस्या को समझने लगे तो शायद नेताओ को प्रचार करने की जरूरत न पड़े बहरहाल अभी कुछ दिन पहले चीनी मिल में आग लगने के बाद किसानों ने आरोप लगाया था कि चीनी मिल में व्यापक पैमाने पर भृस्टाचार व्याप्त है यहाँ के अधिकारी चीनी मिल को खत्म कर देना चाहते है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.