- Advertisement -

अयोध्या-अव्यवस्थाओं के बीच में होगा मतदान,अपनी दुर्दशा का शिकार बना प्राथमिक विद्यालय कोदैला

0 198

रिपोर्ट-मनोज तिवारी  के डी न्यूज़ चैनल अयोध्या

अपनी दुर्दशा का शिकार बना प्राथमिक विद्यालय कोदैला

- Advertisement -

अव्यवस्थाओं के बीच प्राथमिक विद्यालय कोदैला में होगा मतदान

 अयोध्या –जनपद के विकासखंड बीकापुर के प्राथमिक विद्यालय कोदैला मे 6 मई को लोकसभा का चुनाव होना निश्चित है जिस में करीब 1500 से 2000 मतदाता  अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।

प्राथमिक विद्यालय कोदैला की प्रधानाध्यापिका श्रीमती कंचन पांडे के मुताबिक विद्युत व्यवस्था संचालित है पानी के लिए हैंडपंप भी है , पुराना शौचालय संचालित है

बताते चलें कि  पुराना शौचालय कूड़े के अंबार से पटा पड़ा है बाउंड्री वाल टूटी पड़ी है जबकि इसकी शिकायत यहां के स्थानीय लोगों की है लेकिन चुनाव नजदीक आने को हैं साफ सफाई के साथ साथ अभी तक शौचालय ठीक नहीं हो पाया है

- Advertisement -

प्रधानाध्यापिका ने बताया कि नवनिर्मित शौचालय बन रहा है  6 मई को मतदान के दरमियान पीठासीन अधिकारी पुलिस बल सहित पार्टियों के  एजेंट सहित दो दर्जन कर्मचारी मौजूद रहेंगे

अब सवाल उठाना लाज़मी हैं कि जब शौचालय की स्थिति इस तरह की है और 6मई को चुनाव है मतदान के दौरान चुनाव टीम के साथ साथ सुरक्षा  कर्मी भी रहेंगे उस दौरान व्यवस्था के साथ उन्हें शौचालय की सुविधा कहां से मुहैया होगी यह सोचने की विषय हैं

क्या कहते हैं एबीएसए बीकापुर रमाकांत मौर्य

” अभी अभी आपके द्वारा मुझे जानकारी प्राप्त हुई है अभी तत्काल वीडियो  से बात करके अव्यवस्थाओं को ठीक करवाने का कार्य तत्काल करवाएंगे”

 इस बाबत उप जिलाधिकारी बीकापुर लव कुमार सिंह से उनके सीयूजी नंबर से हमारे संवाददाता ने बात करना चाहा तो उनका मोबाइल नॉट रिचेबुल बता रहा हैं

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.