- Advertisement -

अयोध्या-विवादों के बाद कुरेभार थाना क्षेत्र की युवती की शादी हुई संपन्न,डायल 100 व चौकी प्रभारी की अहम भूमिका परिणय सूत्र में बधे

0 535

तारुन पुलिस ने दो परिवारों का रिश्ता टूटने से बचाया पुलिस की पहल पर थाने के बगल हनुमान मंदिर में शनिवार प्रातः प्रेमी युगल ने पुरोहित व परिजनों की मौजूदगी में सात फेरे लेकर रचाई शादी

================================

- Advertisement -

कुरेभार थाना क्षेत्र की युवती व तारुन के चरावा का निवासी हैं युवक शादी कराने में डायल 100 व रामपुर चौकी प्रभारी की रही अहम भूमिका

================================

- Advertisement -

रिपोर्ट मनोज तिवारी केडी न्यूज़ चैनल अयोध्या

18 मई 2019

तारुन थाने से सटा हनुमान मंदिर शनिवार को एक प्रेमी युगल जोड़े की हुई शादी का गवाह बना। इस अनोखी शादी में दोनों प्रेमी युगल जोड़ो के परिजनों सहित पुरोहित रहे मौजूद। वर व कन्या पक्ष के टूट चुके रिश्ते को पुलिस ने प्रेम की डोर में पुनः बांध दिया। बताया गया कि कुरेभार थाना क्षेत्र की ग्राम दखिनवारा  निवासी युवती निशा मौर्या पुत्री राम तीरथ मौर्या जनपद सुल्तानपुर की शादी अयोध्या जनपद के थाना तारुन के ग्राम चरावा निवासी सियाराम मौर्या पुत्र राम उजागिर की शादी तय हुई थी । किसी बात को लेकर दोनों पक्षो में अनबन हो गई।लेकिन दुल्हन उसी दूल्हे से शादी करने पर अड़ी थी और दो दिनों से दूल्हे के घर आकर शादी करने को अड़ी थी। मजबूर होकर दूल्हे ने डायल 100 पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुँची दोनो पक्षो को थाने ले आई । मौके पर पहुँचे चौकी प्रभारी रामपुर भगन मनोज कुमार ने दोनों  पक्षो को समझा बुझाकर शादी करने पर राजी कर लिया।फिर दोनों दूल्हा दुल्हन थाने के निकट स्थित हनुमान मंदिर में जाकर सात फेरे लगा सिंदूर दान किया ।एक दूसरे के गले मे जयमाल डाले। पुरोहित दीपक कुमार तिवारी निवासी चरावा ने शादी का कर्मकांड कराया। इस मौके पर ग्राम प्रधान रोशन जयसवाल, दुल्हन का भाई अवधेश कुमार,सोनू मौर्या, मौजूद रहे। उधर दूसरी तरफ रामपुर भगन के एक व्यापारी की बेटी ने सतना गाँव के एक गैर समुदाय के युवक से दो दिन पहले भरत कुण्ड के एक मंदिर में जाकर बिबाह कर लिया।

चौकी प्रभारी ने कहा कि दोनों परिवारों को पहले से ही सारी जानकारी थी।यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.