- Advertisement -

रेलवे कॉलोनी में अनैतिक कार्य, शुरू जाँच –ऊंचाहार (रायबरेली) 

0 298

रेलवे कॉलोनी में अनैतिक कार्य, शुरू जाँच

ऊंचाहार (रायबरेली) 

- Advertisement -

रिपोर्ट-हिमांशु शुक्ल

- Advertisement -

कॉलोनी में अपराधियों का जमावड़ा लगने और देह व्यापार कराने के प्रकरण की जांच शुरू हो गई है। आरपीएफ की रिपोर्ट पर रेलवे खुफिया विभाग के अधिकारी शनिवार को इसकी जांच करने ऊंचाहार आए और आवश्यक साक्ष्य जुटाए।

नगर में ही रेलवे की जमीन पर एनटीपीसी द्वारा सौ आवास बनाए गए हैं। इसमें कुछ एक में रेल कर्मी रहते हैं। अधिकांश मकानों में राजनैतिक हस्तियों के साथ रहने वाले दबंगों ने कब्जा कर लिया है। हाल ही में इसकी रिपोर्ट आरपीएफ ने इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी। बताया कि इन्हीं दबंगों द्वारा रेलवे कालोनी से देह व्यापार का धंधा भी कराया जा रहा है। जिसे रेलवे ने गंभीरता से लेते हुए खुफिया विभाग के अधिकारी डीएम त्रिपाठी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय एक टीम ऊंचाहार भेजी। टीम ने आरपीएफ कोतवाली में रिपोर्ट में दर्शाए गए संगीन मामलों का आधार जानने की कोशिश की है। आरपीएफ प्रभारी से ये भी पूछा कि यदि कोई अनैतिक कार्य की पुख्ता सूचना थी तो उच्च अधिकारियों के पास रिपोर्ट भेजने से पहले स्थानीय स्तर पर पुलिस के सहयोग से कार्रवाई क्यो नहीं की गई।

  • इनसेट
  • हैंडओवर नहीं हुए आवास
  • इस मामले मे सबसे बड़ा खुलासा यह हुआ कि रेलवे कॉलोनी के जिन एक सौ आवासों में अनैतिक कार्य होने की बात कही जा रही है। वह कॉलोनी रेलवे की भूमि पर अवश्य बनी हुई है, लेकिन कॉलोनी का रेलवे को हस्तांतरण नहीं हुआ है।
  • कोट
  • हमें जो जानकारी मिली थी, उसकी रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी गई है। अब इसमें कार्रवाई संबंधित विभाग द्वारा की जानी चाहिए।
  • -एएन पाठक, प्रभारी आरपीएफ कोट
  • कॉलोनी सिविल में आती है, इसलिए उस पर कार्रवाई ऊंचाहार थाना ही कर सकता है। यह कानूनी अड़चन न होती तो अब तक कार्रवाई हो जाती। इसके लिए चौकी इंचार्ज को निर्देशित किया गया है।
  • -रवींद्र कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष जीआरपी रायबरेली कोट
Leave A Reply

Your email address will not be published.