- Advertisement -

सुलतानपुर-केन्द्रीय विद्यालय अमहट परिसर में 09 मई को वाहन उपलब्ध न कराये जाने पर दर्ज होगी प्राथमिकी-डीएम

जनपद में संचालित शासकीय/गैर शासकीय/मान्यता प्राप्त/सीबीएससी/आईसीएससी बोर्ड से मान्यता प्राप्त आदि समस्त विद्यालय 10 व 11 मई को बन्द रहेंगे

0 167

केन्द्रीय विद्यालय अमहट परिसर में 09 मई को वाहन उपलब्ध न कराये जाने पर दर्ज होगी प्राथमिकी-डीएम।

- Advertisement -

न्यूज़/1-सुलतानपुर 08 मई, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के लिये पोलिंग पार्टियों को पोलिंग बूथ तक ले जाने, लाने हेतु बसों एवं हल्के वाहनों का अधिग्रहण किया गया है, जिसे 09 मई को अपरान्ह 01 बजे तक केन्द्रीय विद्यालय अमहट, सुलतानपुर परिसर में सम्बन्धित स्वामियों को प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री गिरि ने निर्वाचन हेतु बसों एवं हल्के वाहनों के ऐसे समस्त वाहन स्वामियों को निर्देशित किया है कि वे अपने वाहन 09 मई को अपरान्ह 01 बजे तक केन्द्रीय विद्यालय अमहट, सुलतानपुर परिसर में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। समय से वाहन प्रस्तुत न करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा, 160 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी तथा ऐसे वाहनों के पंजीयन निरस्तीकरण व परमिट निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के अनुसार समय से वाहन प्रस्तुत न करने पर 01 वर्ष का कारावास तथा अर्थदण्ड का प्राविधान है।

न्यूज़-2-जनपद में संचालित शासकीय/गैर शासकीय/मान्यता प्राप्त/सीबीएससी/आईसीएससी बोर्ड से मान्यता प्राप्त आदि समस्त विद्यालय 10 व 11 मई को बन्द रहेंगे

- Advertisement -

सुलतानपुर 08 मई, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि ने बताया कि जनपद सुलतानपुर में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 का मतदान 12 मई को होगा। उक्त मतदान कराने हेतु 10 मई को मतदान केन्द्रों को तैयार किये जाने हेतु एवं 11 मई को केन्द्रीय विद्यालय अमहट एवं नवीन मण्डी समिति से पोलिंग पार्टी रवाना होगी।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा सम्बन्धित संस्था प्रबन्धक/प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या को निर्देशित किया है कि उक्त को दृष्टिगत रखते हुए जनपद सुलतानपुर में संचालित शासकीय/गैर शासकीय/मान्यता प्राप्त/सीबीएससी/आईसीएससी बोर्ड से मान्यता प्राप्त आदि समस्त विद्यालय 10 व 11 मई को बन्द रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.