- Advertisement -

रायबरेली-सेवानिवृत्ति शिक्षको के सम्मान के साथ मनाया वार्षिकोत्सव

0 419

सेवानिवृत्ति शिक्षको के सम्मान के साथ मनाया वार्षिकोत्सव

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

- Advertisement -

- Advertisement -

रायबरेली – खीरों क्षेत्र के भीतरगाँव मे स्थित महात्मा बुद्ध पब्लिक स्कूल मे वार्षिकोत्सव एवं सेवानिवृत्ति शिक्षक सम्मान समारोह बड़ी धूम- धाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के पूजन- अर्चन से हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्ति शिक्षक व श्री आनंदी देवी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य श्री गिरजाशंकर मिश्र जी ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे वित्तविहीन शिक्षक महासभा के जिलाध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र तिवारी जी व विशिष्ट अतिथि के रूप मे पधारे हरचन्द्रपुर विधायक प्रतिनिधि श्री विजय शर्मा (पिंटू शर्मा) जी का विद्यालय परिवार ने माल्यार्पण कर व अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया। श्री पुष्पेंद्र तिवारी जी ने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्वल भविष्य की कमाना की। तथा कार्यक्रम का सफल संचालन उत्तर भारत के ओज कवि श्री नीरज पाण्डेय जी ने किया ।

जानकारी के अनुसार खीरों क्षेत्र के भीतरगाँव मे स्थित महात्मा बुद्ध पब्लिक स्कूल मे चल रहे वार्षिकोत्सव एवं सेवानिवृत्ति शिक्षक सम्मान समारोह मे विद्यालय परिवार द्वारा रिटायर्ड शिक्षको को सम्मानित कर व अंगवस्त्र भेंट किया गया है। रिटायर्ड शिक्षक श्री गिरिजशंकर मिश्र, श्री बृजकिशोर अग्निहोत्री,श्रीमती शिरीन मोहन त्रिपाठी, श्री बुद्धिलाल जी आदि शिक्षको को सम्मानित किया गया है। इसी क्रम मे विद्यालय ने विद्यालय के मेधावियों को भी सम्मानित किया। जिसमे प्रथम स्थान पर आयी बालिका संध्या शुक्ला (93%) पुत्री श्री संतोष शुक्ला व दूसरे स्थान पर बालिका अनामिका सिंह (91%) पुत्री श्रवण सिंह तथा विद्यालय मे लगातार उपस्थित रहने वाले छात्र विकाश (100%)पुत्र बिंदाचरण को विद्यालय परिवार ने मेडल व प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान की श्रंखला मे विद्यालय मे पधारे अन्य अतिथिगण श्री अश्वनी मिश्रा, श्री दुर्गाशंकर शुक्ला, श्री लक्ष्मीशंकर तिवारी, श्री संतोष मिश्रा (रज्जन मिश्रा),श्री आशुतोष तिवारी(आनंद जी ) तथा पत्रकार हिमांशु शुक्ल आदि का माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक श्री रविशंकर विश्वकर्मा,अध्यक्ष श्री गुरुचरण लाल, प्रधानाचार्य श्री विनय शुक्ल ,श्री महावीर गौतम, सहायक अध्यापक श्री अखिलेश शर्मा, श्री राजेंद्र कुमार, सहायक अध्यापिका आरती, शालिनी वर्मा, शिवानी साहू, रोशनी विश्वकर्मा आदि अध्यापकगण व अभिभावकों की श्रंखला मे पधारे अभिभावक जयकरन सिंह, संतोष तिवारी (मन्ना तिवारी), भोले तिवारी आदि सैकड़ो की संख्या मे उपस्थित गणमान्य नागरिक तथा छात्र- छात्राएँ मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.