- Advertisement -

सुलतानपुर/-पुलिस समाचार -जनपद सुल्तानपुर में पुलिस द्वारा आज की गई क्या कार्यवाही,पेश है रिपोर्ट

0 308

पुलिस समाचार जनपद सुल्तानपुर

1. आज दिनांक 03.06.19 को पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा पुलिस कार्यालय सुल्तानपुर में जनता की समस्याओ को सुना गया व उनके निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा 10 प्रार्थना पत्र पर मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया गया व शेष प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी को जांच के आदेश दिये गये ।

- Advertisement -

2.पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर से 07,थाना अखण्डनगर से 07, थाना दोस्तपुर से 06,थाना गोसाईगंज से 04 ,थाना ब्लदीराय से 03, थाना धम्मौर से 04 ,थाना चाँदा से 02, थाना मोतिगरपुर से 01 व्यक्तियो का कुल 34 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर मा0 न्यायालय पेश किया गया ।

- Advertisement -

3.पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा जनपद के सभी थानो मे 01 वर्ष से अधिक समय से नियुक्त हेड मोहर्रर /हेड काँस्टेबिल / काँस्टेबिल / महिला काँस्टिबिल / पैरोकार / सी0सी0टी0एन0एस0 मे नियुक्त 390 पुलिस कर्मियो का स्थानान्तरण किया गया ।

थाना अखण्डनगर
पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/वारण्टीयो/फऱार अभियुक्तो के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना अखण्डनगर पुलिस टीम द्वारा 02 वाछिंत अभियुक्त 1. को गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान किया गया । मु0अ0स0 172/19 धारा 354 ख,9/10 पास्को एक्ट 3(1)2 एस0सी0/एस0टी0 एक्ट ।

थाना मोतिगरपुर
पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/वारण्टीयो/ अवैध शऱाब कि बिक्री करने वाले अभियुक्तो के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तो 1. जोखुराम निषाद पुत्र रामबोध निषाद नि0 चौरे थाना मोतिगरपुर 2.वंशी निषाद पुत्र स्व0 रामकेवल नि0 बहरिया काछा भिटौरा थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर को 10-10 लीटर अवैध देशी शऱाब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान किया गया । मु0अ0स0 187/19 व 186/19 धारा 60 आबकारी अधीनियम ।

यातायात
आज दिनांक 03-06-2019 पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में यातायात निरीक्षक द्वारा नो0 पार्किंग जोन मे खडे वाहनो के विरुद्ध चस्पा चालान का अभियान चलाया गया जिसके तहत नो पार्किग में खडे 59 वाहनो का नोटिस चस्पा कर वाहनो का चालान किया गया व 02 वाहनो का एम0वी0 एक्ट मे चालान व 12 वाहन चालको से 3200 रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर वसुल किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.