- Advertisement -

जनपद सुल्तानपुर से पूछिए,मंत्री ना बनाये जाने पर मीडिया को दिया मेनका गांधी ने जबाब

0 545
  • [सुल्तानपुर से बड़ी खबर सांसद बनने के बाद पहली बार पहुंची सांसद मेनका गांधी ने दिया बड़ा बयान सुल्तानपुर की कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त लॉ एंड ऑर्डर ठीक नहीं यहां पर परिवर्तन की जरूरत, वरुण गांधी के मंत्री न बनाए जाने के बयान पर मेनका गांधी ने साधी चुप्पी कहा सुल्तानपुर से पूछिए
  • [ मेनका गांधी का तीन दिवसीय दौरा ,तीन को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक जिले में विकास कार्यों की होगी समीक्षा चार तारीख को कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस महकमे की होगी बड़ी बैठक जनपद में बड़े अपराध पर जताई नाराजगी

सुलतानपुर

- Advertisement -

- Advertisement -

अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचीं मेनका गांधी ने जिले की कानून और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यहां के एसपी को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था एसपी के ऊपर है। एसपी अच्छा हो तो कानून व्यवस्था ठीक होती है। एसपी ठीक नहीं हो तो हर रोज अपहरण, धमकी जैसे मामले सामने आते हैं।
 मेनका गांधी-‘यहां के विकास कार्यों की एक सूची हमने डीएम को पहले ही भेज रखी है। इसके अलावा यहां के लोगों को जो भी परेशानी हो, मुझे बता सकते हैं। हम लोग बहुत मेहनत और ईमानदारी से काम करेंगे।’

बतातेे चले कि मेनका तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को सुलतानपुर पहुंची हैं 3 जून यानी कल को वह कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी। वहीं 4 जून को एसपी और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेगी जो बहुुुत अहम है और जनता में चर्च्चा का विििषष बना हुुुआ  हैं

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.