- Advertisement -

अमेठी-बिजली की समस्या से ग्रामीण परेशान,बिजली उपखंड शुकुलपुर नाम से लेकिन नही मिल रही शुकुलपुर के लोगो को बिजली

0 265

अमेठी।बिजली की समस्या से ग्रामीण परेशान,बिजली उपखंड शुकुलपुर नाम से लेकिन नही मिल रही शुकुलपुर के लोगो को बिजली

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

ग्रामीणों ने अमेठी सांसद व कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी को बिजली की समस्या के लिये लिखा शिकायती पत्र

- Advertisement -

ग्रामीणों ने बताया कि हमारी समस्या बहुत ही बड़ी है जिससे हम लोग बहुत परेशान है हमारे ही गांव के नाम से बिजली का उपखंड बनाया गया और उसका निर्माण दूसरे ग्राम सभा मे होने से हमारे गांव को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है।जबकि इसे रेलवे लाईन के दक्षिण बनाना था लेकिन इसका निर्माण उत्तर की तरफ कर दिया गया लेकिन जिस उद्देश्य के लिए इस उपखंड का निर्माण किया गया था वो पूरा नही हो सका।

क्योकि इसकी स्थापना का उद्देश्य यह था कि यहा के गांवों से पावर हाउस बड़गांव- 12 किमी और पीठीपुर पावर हाउस 18 किमी है जिससे यहा की लाइन खराब हो जाने से कई दिन बनने में लग जाती है।

इसलिये ग्रामीणों ने मांग की है कि इस पावर हाउस से रेलवे लाईन के ऊपर से अनापत्ति प्रमाण पत्र दिलाये जिससे इस फीडर से उस गांव को भी फायदा हो सके जिसके नाम से उपखंड बना है शुकुलपुर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.