- Advertisement -

यूपी/बलरामपुर-विधायक के आश्वासन पर वकीलों का कलम बंद हड़ताल स्थगित, क्रमिक अनशन रहेगा जारी

0 356

यूपी/बलरामपुर-विधायक के आश्वासन पर वकीलों का कलम बंद हड़ताल स्थगित, क्रमिक अनशन रहेगा जारी

- Advertisement -

रिपोर्ट- अशोक कुमार पाल

- Advertisement -

बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर तहसील में गत 2 नवंबर से तुलसीपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गण उप जिलाधिकारी विनोद सिंह के कार्यप्रणाली से क्षुब्ध होकर हड़ताल पर चले गए थे।नतीजा कुछ न हासिल होते देख 25 नवंबर से अधिवक्ताओं ने कलम बंद हड़ताल प्रारंभ कर दिया। काफी प्रयास के बावजूद बार बेंच का सामंजस्य नहीं बन सका। तुलसीपुर के विधायक कैलाश शुक्ला गैसड़ी के विधायक शैलेश सिंह शैलू ने अधिवक्ताओं से तीन दौर की वार्ता की तथा जनहित में हड़ताल खत्म करने की अपील की परंतु वकील समुदाय लगातार कहता रहा की उप जिलाधिकारी के बिना स्थानांतरण के हम हड़ताल नहीं खत्म कर सकते। विधायकों के आश्वासन पर एसडीएम तुलसीपुर का स्थानांतरण शासन द्वारा करा दिया जाएगा ।आप अपना हड़ताल वापस ले लें ।इस पर अध्यक्ष सरदार सिंह वकीलों से मंत्रणा करने के बाद कहां कि हम वकील अपना कलम बंद हड़ताल विधायक गणो के आश्वासन पर वापस ले रहे हैं परन्तु न्यायिक कार्यों का बहिष्कार हमारा जारी रहेगा व क्रमिक अनशन भी जारी रहेगा जब तक उप जिला अधिकारी का स्थानांतरण नहीं हो जाता है। आज के क्रमिक अनशन में महामंत्री एकेंद्र बहादुर सिंह रूद्रेश विक्रम सिंह आरिफ सुरेंद्र जायसवाल व देशराज वर्मा बैठे रहे ।कचहरी में आज काफी चहल-पहल देखी गई कलम बंद हड़ताल वापस लेने से वसीयत बैनामा आदि आज से सुचारू हो गया है जिससे सरकार को राजस्व हानी से मुक्ति मिल गई है। तकरीबन ₹1000000 प्रतिदिन हड़ताल के कारण राजस्व हानि हो रहा था। अधिवक्ताओं के दल ने बड़े ही जोशो खरोश से कहा कि हमने कलम बंद हड़ताल स्थगित की है ना की हड़ताल को तोड़ा है।क्रमिक अनशन हमारा यथावत जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.