- Advertisement -
यूपी /अयोध्या-अज्ञात बोलेरो की टक्कर से घायल अधेड़ की इलाज के दौरान सुबह रविवार को हुई मौत,
यूपी /अयोध्या-अज्ञात बोलेरो की टक्कर से अधेड़ गंभीर रूप से घायल की इलाज दौरान रविवार की सुबह जिला अस्पताल में हुई मौत
- Advertisement -
रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या।
- Advertisement -
थाना कोतवाली इनायत नगर के दूरभाष केंद्र इनायत नगर के पास शनिवार शाम करीब 6:30 बजे अज्ञात बोलेरो की टक्कर से साइकिल सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया । अंधेरे का लाभ उठाते हुए बोलेरो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।आसपास के लोगों द्वारा एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज दौरान रविवार सुबह 7:00 बजे मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच नंबर चौराहा निवासी राम खेलावन उम्र करीब 65 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम मोहन शनिवार को इनायत नगर बाजार सब्जी लेने आया था वापस लौटते समय टेलीफोन एक्सचेंज के पास पांच नंबर चौराहे पर अज्ञात वाहन बोलेरो जो फैजाबाद के तरफ से मिल्कीपुर जा रही थी पीछे से जोरदार टक्कर मारी जिसके टक्कर से रामखेलावन बुरी तरह घायल हो गया चौराहे पर मौजूद लोगों ने घरवालों को सूचना देकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया जहां इलाज दौरान रविवार को सुबह 7:00 बजे रामखेलावन की मौत हो गई मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया।
This is the kind of content I get high on reading.
This website exceedingly has all of the tidings and facts I needed about this case and didn’t identify who to ask.