- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-एक दिवस में दो श्रमदान,क्षत्रिय भवन संग सीताकुंड धाम

0 223

यूपी/सुलतानपुर-एक दिवस में दो श्रमदान,क्षत्रिय भवन संग सीताकुंड धाम

- Advertisement -

गोमती मित्र मंडल का साप्ताहिक श्रमदान ५ जनवरी २०२० को भी बदस्तूर जारी था,,नववर्ष का पहला सप्ताहिक श्रमदान होने से सभी गोमती मित्रों में गजब का उत्साह था,सीताकुंड धाम के साथ-साथ गोमती मित्रों द्वारा क्षत्रिय भवन परिसर जहां पर्यावरण कार्यशाला आयोजित होनी थी वहां पर भी स्वच्छता श्रमदान आयोजित करके लोगों को जागरूक करने का अभूतपूर्व प्रयास किया गया,प्रातः ६:०० बजे से शुरू होकर के १०:०० बजे तक श्रमदान लगातार चलता रहा,,श्रमदान में बाल मंडल की विशेष भूमिका रही जिसमे प्रांजल,दिव्यांश,श्रेयांश,राज,लकी,वासु, अभय आदि ने बहुत मेहनत की,,श्रमदान मदन सिंह के नेतृत्व में रतन कसौधन,रमेश माहेश्वरी,संतकुमार,राजेश पाठक,अजय प्रताप सिंह,डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,बिपिन,दाऊजी,सौरभ,जयनाथ,श्याम,मोहित आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ।।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.