- Advertisement -

यूपी/अमेठी-थौरी में कुष्ट रोग चिकित्सालय का लोकार्पण समारोह हुआ सम्पन्न

0 245

यूपी/अमेठी-थौरी में कुष्ट रोग चिकित्सालय का लोकार्पण समारोह हुआ सम्पन्न

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी एल पुनिया ने कहा कि 1792300 रुपये की लागत से अस्पताल का निर्माण किया गया है।जिसे सांसद निधि योजना से भवन बनवाया गया।

पी एल पुनिया ने कहा कि रोगी की सेवा में बहुत पूण्य है।यह सेवा ईश्वर से बढ़कर है।थौरी में अस्पताल खुल जाने से लोगों को उपचार में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी और इलाज होने पर स्वास्थ्य भी ठीक होगा।लोगो को बाहर नहीं जाना होगा।उन्होंने कहा कि इलाके में बिकास गांधी परिवार ने किया।सुख और दुख में भी गांधी परिवार शामिल हैं। यह अमेठी के लिए बड़ी बात है।परिवार का रिश्ता सब निभा नहीं पाते हैं।

अस्सी के दशक में अमेठी में बिकास शुरू हुआ था और लोगों को नौकरी,कारखाने, सड़क,बिजली,पानी,आवास की सुबिधा भी कांग्रेस ने दिया।शिक्षा के लिए लिए ब्यवस्था दी गई।रेल, बस, सरकारी कार्यालयों को बनवाया था।आज दुनिया में अमेठी को सब जानते हैं। यह सब अमेठी के हजारों सपूत की देन है।आजादी में भी लोगों का अहम योगदान रहा है।किसान आन्दोलन में भी बढ चढ कर भागेदारी रही है।कार्यक्रम में इलाके के नामची लोगों की मौजूदगी रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.