- Advertisement -

सुलतानपुर-एन0एच0आई0 56 के लंबित कार्यों को जल्द से जल्द करें पूर्ण,ओबर ब्रिज पर यातायात माह जून तक प्रत्येक दशा में करें प्रारम्भ-प्रमुख सचिव, पी0डब्ल्यू0डी0

0 314

*एन0एच0 56 के कार्यों में तेजी लाएं सम्बन्धित अधिकारी- प्रमुख सचिव, पी0डब्ल्यू0डी0।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 14 मार्च/प्रमुख सचिव, पी0डब्ल्यू0डी0 उ0प्र0 शासन नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में विकास भवन प्रेरणा सभागार में जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा तथा प्रशासनिक अधिकारी व एन0एच0आई0 56 के पी0डी0 सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ एक समन्वय बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रमुख सचिव द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आपसी समन्वय स्थापित कर एन0एच0आई0 56 के लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कर ओबर ब्रिज पर यातायात माह जून तक प्रत्येक दशा में प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें।
बैठक में प्रमुख सचिव, पी0डब्ल्यू0डी0 उ0प्र0 शासन श्री गोकर्ण ने अमहट, पयागीपुर, सोरामऊ, सूदापुर, लोहरामऊ, हनुमानगंज, भदैयाॅ, नरहरपुर, पी0पी0 कमैचा, लम्भुआ, भानापुर, वैतीकला, खड़हर पटटी, ढकवा बाईपास आदि स्थानों पर एन0एच0आई0 56 के निर्माण में आ रही समस्याओं व निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों से गहन समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निस्तारण किये जायें। उन्होंने एन0एच0आई0 के पी0डी0 सहित अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि का निस्तारण होते ही कार्य तत्काल प्रारम्भ कर दिये जायें। उन्होंने कहा कि एन0एच0 56 के मेजर पोर्सन/ओबर ब्रिज का कार्य पूर्ण करें, ताकि माह जून तक ओबर ब्रिज पर आवागमन चालू कर दिये जायें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां बाईपास पर कार्य होना है उसे तेजी से पूर्ण कराया जाये।
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने प्रमुख सचिव, पी0डब्ल्यू0डी0 उ0प्र0 शासन का जनपद में भ्रमण के दौरान आयोजित बैठक में स्वागत करते हुए घोषित किये गये एवार्ड, प्रतिकर भुगतान सम्बन्धित को दिये जाने सहित विभिन्न बिन्दुओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि कहीं कठिनायी आ रही है, तो एन0एच0 56 के अधिकारी उन्हें अवगत करायें, उसका निराकरण तत्काल कराया जायेगा। प्रमुख सचिव, पी0डब्ल्यू0डी0 द्वारा एन0एच0 56 के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कान्टेक्टर के साथ सप्ताह में एक बार जिलाधिकारी के साथ बैठक कर यदि कोई समस्या है, तो अवश्य अवगत करायें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकार रमेश प्रसाद मिश्र, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, डीएफओ आनन्देश्वर प्रसाद, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतापगढ़, उप जिलाधिकारी लम्भुआ विधेश, डिप्टी कलेक्टर/सक्षम प्राधिकारी एन0एच0 56, राजेश कुमार सिंह, अधिशाषी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0, तहसीलदार सदर पीयूष श्रीवास्तव, तहसीलदार लम्भुआ जितेन्द्र गौतम सहित एन0एच0 56 के पी0डी0 व अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
——————————————————-
जिला सूचना कार्यालय, सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.