- Advertisement -

सुलतानपुर -देर शाम तक समाजसेविका पलक ने गरीबो मजलूमों के बीच मे बांटे मास्क सेनिटाइजर और PM के आह्वान पर दिया मोमबत्ती

0 129

https://youtu.be/Z9i2ac-3KwI
सुलतानपुर -देर शाम तक समाजसेविका पलक ने गरीबो मजलूमों के बीच मे बांटे मास्क सेनिटाइजर और PM के आह्वान पर दिया मोमबत्ती

- Advertisement -

सुलतानपुर जनपद से आ रही है खबर। शनिवार को देर रात जिले में पिछले तीन दिनों से भाजपा नेता की बिटिया पलक ने समाजसेवा जारी रहीं। दो दिनों तक जहां उन्होंने जिला प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों समेत अन्य कई लोगों को मास्क और सेनेटाइजर वितरित किया, वही शनिवार की सुबह से शाम तक गरीब लोगों को मास्क, सेनेटाइजर, साबुन और मोमबत्तियां बांटने निकल पड़ी। पलक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से आह्वान किया है कि 5 अप्रैल रविवार रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक लोग अपने घरों की लाइटे बन्द कर घर के बाहर, बालकनी या छत पर सोशल डिस्टेन्स करते हुये दिये, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर एक संदेश दें कि वे इस महामारी से लड़ने में पूरी तरह सक्षम हैं।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.