- Advertisement -

मथुरा-आज 09 बजे,09 मिनिट,09 अग्निसुरक्षा उपाय,प्रमोद शर्मा अग्निशमन अधिकारी, मथुरा द्वारा जनहित मे जारी

0 201

09 बजे,09 मिनिट,09 अग्निसुरक्षा उपाय
आज सायंकाल रविवार कोरोना के खिलाफ जंग मे समस्त देशवासियों कि एकता, अखंडता हेतु महाप्रकाश कि दिव्यता एवं भव्यता के समय अग्नि सुरक्षा के कुछ बिंदुओं का भी विशेष ध्यान रखे ताकि इस महाप्रकाश पुंज और एकता के महापर्व को दुर्घटनारहित प्रकट किया जा सके:-
1.मोमबती बचों कि पहुँच से दूर रखे एवं जहाँ तक संभव हो टॉर्च या मोबाइल कि फ्लेश लाइट का प्रयोग करे।
2.मोमबत्ती एवं दीपकों को पर्दों,पेपर विधुत के तारो अथवा ज्वलनशील वस्तुओ से दूर रखे।
3.मोमबत्ती के लिए धातु या किसी अज्वलनशील वस्तु से बने स्टेंड का प्रयोग करे।
4.दीपक या मोमबत्ती जलाते समय ढीले कपड़े ना पहने, माता व बहने अपनी चुन्नी, दुपट्टे, शाडी आदि को कस कर रखे व सेनेट्य्जर का प्रयोग दीपक या मोमबत्ती के आस-पास ना करे।
5.सुरक्षा के दृष्टिगत पानी का ड्रम या बाल्टी जग/मघ के साथ पास मे रखे।
6.एक साथ घर के सभी विधुत उपकरणों को चालू ना करे ।
7.दीपक के अन्दर क्षमता से अधिक तेल या द्रव ना भरे।
8.बालकोनी या दरवाजे पर मोमबत्ती या दीपक जलाने से पहले एक नज़र देख ले कि कोई कपड़ा या अन्य ज्वलनशील वस्तु आस-पास तों नही है।
9.समय पुर्ण होने के उपरांत दीपक व मोमबत्ती आदि को या तों बुझा दे अथवा किसी सुरक्षित स्थान का चयन कर उसे रखे। जहाँ तक संभव हो टॉर्च या मोबाइल फ्लेश लाइट का हि प्रयोग करे।
आग से सुरक्षा, जीवन व संपत्ति कि रक्षा, जय हिन्द जय भारत

- Advertisement -

किसी भी अग्निदुर्घटना कि सूचना अविलम्भ टोल्फ्री नंबर 112 पर दे

- Advertisement -

        _*प्रमोद शर्मा*_  

मुख्य अग्निशमन अधिकारी, मथुरा द्वारा जनहित मे जारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.