- Advertisement -

सुल्तानपुर-जिलाधिकारी ने एआरटीओ कार्यालय में टेम्पों एवं बैट्री रिक्शा चालकों का कराया कोरोना टेस्ट।

3 191

जिलाधिकारी ने एआरटीओ कार्यालय में टेम्पों एवं बैट्री रिक्शा चालकों का कराया कोरोना टेस्ट।

- Advertisement -

       सुलतानपुर 29 अक्टूबर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद में आज से चल रहे टेम्पों चालको व बैट्री रिक्शा चालकों की कोरोना जॉच कराये जाने हेतु अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा एआरटीओ आफिस में चल रहे कोविड-19 जॉच का निरीक्षण किया गया, जिसमें 02 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाये गये। 
       जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय तक एआरटीओ कार्यालय में चल रहे कोविड-19 की जॉच 12ः30 बजे तक 150 लोगों की हुई थी, जिसमें 02 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं, जिनके समुचित इलाज के लिये डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से ऐसे व्यक्तियों पर विशेष ध्यान दिये जायें।  

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, एआरटीओ (प्रशासन) माला बाजपेयी, एआरटीओ प्रवर्तन अखिलेश द्विवेदी सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित प्रसारित।

- Advertisement -

3 Comments
  1. comba moxi says

    With thanks. Loads of conception!

  2. ConnieNeupt says

    This is the kind of serenity I have reading.

  3. ConnieNeupt says

    Thanks for putting this up. It’s well done.

Leave A Reply

Your email address will not be published.