- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर-प्राथमिक स्तर पर शिक्षा की नींव मजबूत किये बिना उच्च शिक्षा व अच्छे परिणाम की उम्मीद नहीं की जा सकती : श्यामलाल

0 344

बुधवार को विकास खण्ड जयसिंहपुर के ग्राम सभा अमिलिया बिसुई में अनिल निषाद के नेतृत्व में निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया। उक्त कोचिंग के संरक्षण का कार्य नीरज कुमार निषाद (ठेकेदार) द्वारा किया जाएगा।
मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद ‘गुरुजी’ ने कहा कि जिस तरह से बिना मजबूत बुनियाद के गगनचुम्बी भवन नही बनाया जा सकता है ठीक उसी तरह प्राथमिक स्तर पर शिक्षा की नींव मजबूत किये बिना समाज में उच्च शिक्षा व अच्छे परिणाम की उम्मीद नहीं करनी चाहिए, समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा सर्वाधिक महत्वपूर्ण साधन है।
मोस्ट जिला संयोजक ज़ीशान अहमद ने कहा कि मोस्ट कल्याण संस्थान द्वारा बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए किया जा रहा प्रयास समय की माँग है।
उक्त अवसर पर मोस्ट जिला सह संयोजक अमृतलाल निषाद, मोस्ट तहसील कोऑर्डिनेटर महादेव निषाद, मोस्ट ब्लाक प्रमुख जयसिंहपुर अनिल निषाद, सचिव नीरज निषाद, विद्या प्रकाश निषाद, भूपेंद्र कुमार निषाद, राजू निषाद, सूरज निषाद, रमाकांत निषाद, अलगू राम निषाद, बिन्दलाल निषाद, गुड्डू, राम अचल निषाद, केशव राम निषाद, अमरजीत निषाद, राम लखन निषाद, मुन्नालाल, मोहन निषाद समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.