- Advertisement -

#अमेठी-#कौशलविकासमिशन के अंतर्गत प्रशिक्षित अभ्यर्थी कोरोना वैरियर्स के रूप में करेंगे कार्य

0 208

चंदन दुबे की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के अंतर्गत 6 कोर्सेस में दिया जाएगा प्रशिक्षण

- Advertisement -

कोविड-19 महामारी के दौरान हॉस्पिटल में मैन पावर उपलब्ध कराएगा कौशल विकास मिशन

- Advertisement -

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षित अभ्यर्थी अब जनपद के अस्पतालों में कोरोना वैरियर्स के रूप में कार्य करेंगे।उन्होंने बताया कि इसके लिए कौशल विकास मिशन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक एस0के0 सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के अंतर्गत 6 कोर्सेस में 180 अभ्यर्थी जिसमें जनरल ड्यूटी असिस्टेंट में 30, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट एडवांस क्रिटिकल केयर में 30, फ्लेबोटोमिस्ट में 30, होम हेल्थ ऐड में 60, इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन बेसिक में 15, मेडिकल इक्यूपमेंट टेक्नोलॉजी असिस्टेंट में 15 अभ्यर्थियों को 21 दिन की टीचिंग ट्रेनिंग तथा 3 माह की ऑल जॉब ट्रेनिंग दी जाएगी तथा ट्रेनिंग के उपरांत उक्त अभ्यर्थी जनपद के प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना वैरियर्स के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि उक्त अभ्यर्थियों की 3 माह की ऑल जॉब ट्रेनिंग हेतु जिलाधिकारी द्वारा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर0पी0 गिरी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत हेल्थ केयर सेक्टर में 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण कराया जाना है जिसमें जॉब रोल जनरल ड्यूटी असिस्टेंट,इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन,जीडीए एडवांस हेतु योग्यता कक्षा 10 पास एवं मेडिकल इक्यूपमेंट टेक्नोलॉजी असिस्टेंट हेतु योग्यता कक्षा 12 पास है इस योजना के तहत अभ्यर्थी को 21 दिन का संस्थागत प्रशिक्षण तथा 3 माह पीएचसी/सीएचसी के अलावा अन्य सरकारी अस्पताल में आन जाब ट्रेनिंग दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.