- Advertisement -

उनसे विछड़े हैं जैसे बछड़े से गैया बिछड़ी,और मेले में अपने लाल से मैया बिछड़ी,-कवि का मार्मिक कविता हो रहा वायरल।

0 600

वायरल वीडियो में शोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर कवि ने एक मार्मिक कविता प्रस्तुत किया है जो बिभिन्न शोशल नेटवर्क पर वायरल हुआ है यह वीडियो कहाँ का है जानकारी नही मिल पाई है लेकिन कमेंट बॉक्स में यूजर ने लिखा है कि संजय सिंह जी को सुंदर कविता की रचना के लिए … साथ में भाव विभोर करने वाली आवाज में प्रस्तुत करने के लिए बहुत-बहुत साधुवाद। गीत प्रस्तुत है आप भी देखे।

- Advertisement -


शहर में आये तो वह खाना भूल गए, गावो में साथ चौके पर खाना सब भूल गए।कवि का मार्मिक कविता हुआ वायरल।

- Advertisement -

शहर में आये तो वह खाना भूल गए, गावो में साथ चौके पर खाना सब भूल गए।कवि का मार्मिक कविता हुआ वायरल।

सरकार के फरमान को एक व्यक्ति द्वारा गांव में की जा कर मुनादी का दिलचस्प वीडियो हुआ शोशल मीडिया पर वायरल

Leave A Reply

Your email address will not be published.