- Advertisement -

वायरल वीडियो में गीत के माध्यम से अंशिका उपाध्याय ने कोरोनो पर लोगों को किया जागरूक।

0 657

वायरल वीडियो में

कोरोनो महामारी में बचाव के तरीके पर जहां सरकार की तरफ से मास्क , सेनिटाइजर और शोशल डिस्टेंस पर जोर दे रही हैं तो वही कुछ कवियों द्वारा कोरोनो पर कविता के माध्यम से जनता को जागरूक किया जा रहा है,इसी कड़ी में कोरोनो से बचाव करने के तरीके पर एक लड़की द्वारा एक गीत शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे लड़की ने सुंदर गीत के माध्यम से लोगो कोरोनो के प्रति जागरूक किया है ,इस वीडियो के बारे में जानकारी की गई तो यह वीडियो बलरामपुर जिले के बेलहा ग्रामसभा की चरन गहिया गाँव की बिटियां अंशिका उपाध्याय का बताया जा रहा है, यह वीडियो शोशल साइटों पर लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, आप भी सुने।

- Advertisement -

- Advertisement -


#कोरोनोमहामारी में #जागरूकता को लेकर गीत के माध्यम से लड़की ने गया गीत,हुआ #शोशलमीडिया पर #वायरल

पंचायत चुनाव की देखे अपडेट रिपोर्ट, कहाँ से विधायक की भाभी हारी चुनाव तो कहां एक वोट के लिए घंटो होता रहा मतगणना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.