- Advertisement -

#देशीशराब की दुकान पर पहुँचे #जांचअधिकारी ने कहा नेताओं #माफियाओं से धमकियांते हो बुला लो उनकी भी देख लें,मैं मरने से डरता नही हूँ, मेरा कफन गाड़ी में है,हुआ #वीडियोवायरल।

0 764

शोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर एक अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जांच अधिकारी ने ग्राम सहारनपुर के रतन सिंह की देशी शराब की दुकान पर पहुंच कर दुकानदार को जम कर फटकार लगाई कहा कि पांच बज रहे हैं नियमनुसार शराब की दुकान बंद होनी चाहिए, मेरे से बड़ा दुश्मन नहीं मिलेगा, किसको पैसे देते हो जिन नेताओं के पास जाते हो नेताओं को बुला लो उनकी भी देख लेंगे। बार बार शिकायत हो रही है। साढ़े तीन लाख लोगों का आशीर्वाद है मुझ पर गाड़ी में ढाई मीटर का कफन बांध कर रखता हूं।मौत से डरता नही हूँ, तुम्हारी चलेगी तुम चलाना हमारी चलेगी हम चलाएंगे।

- Advertisement -


#साढ़ेतीनलाख लोगों का #आशीर्वाद है,गाड़ी में ढाई मीटर का कफन बांध कर रखता हूं,एक अधिकारी का हुआ #वीडियोवायरल।

अपने अधीनस्थ कर्मचारि को सीआई को फोन लगाने को कहा जब बात शुरू हुई तो उन्होंने कहा इस दुकान पर मुकदमा बनाओ कोई एविडेंस की जरूरत नहीं है फेसबुक पर लाइव है सिंधु और सहारनपुर के लोगों की शिकायत पर हम यहां पहुंचे हैं।पूरी कार्यवाही होनी चाहिए,। यह वीडियो किस जनपद का है यह जांच अधिकारी किस पद पर है यह अभी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन फेसबुक पर लोगो द्वारा खूब देखा जा रहा है। वीडियो के लास्ट में उन्होंने ने शराब माफियाओं को चेतावनी भी दी आप भी पूरा वीडियो देखें।

- Advertisement -


#हाथी के आतंक से दूल्हा बग्गी से कूदकर भागा और #बाराती भी इधरउधर जान बचाने को भागे,हुआ #वीडियोवायरल

निषादपार्टी के चार जिला पंचायत सदस्यों ने भाजपा के समर्थन की घोषणा।


#अर्चनासिंह के वायरल दो वीडियो ने सियासी खेमे में मचाई हलचल,दनादन चली गोली पर सकपाई पुलिस ने की कार्यवाही,#जिला पंचायत अध्यक्ष पद से जोड़ कर देखा जा रहा है मामला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.