- Advertisement -

एक महिला ने कर्मचारी की चप्पल से की धुनाई,#वीडियो #शोशलमीडिया पर हुआ #वायरल।

0 851

एक महिला का दनादन चप्पल मरते हुए वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो कहाँ का है यह महिला कौन है पिटने वाला कौन है इसकी जानकारी नही मिल पाई है।लेकिन महिला के तेवर से लग रहा है कि पिटने वाला व्यक्ति सरकारी कर्मचारी है और किसी बात को लेकर महिला ने पिटाई कर दी इस वीडियो में महिला द्वारा जो कहा जा रहा है कि तुम इस तरीके से नौकरी करते हो,तुम्हारी गालियां सुनने के लिए करती हूं क्या हम्हे सम्मान से जीने का अधिकार नहीं है क्या।

- Advertisement -


एक महिला का दनादन चप्पल मरते हुए #वीडियो #शोशलमीडिया पर हुआ #वायरल।

- Advertisement -

,वही उस व्यक्ति से पूछने पर उसने जबाब दिया जो काम बहन जी ने कहा था वह सेड बनने के लिए कहा है और नोट करा दिया है।
वही महिला ने कहा कि चलो इसके खिलाफ रिपोर्ट लिखिए।

मिल रही शिकायत पर तेजतर्रार आईएएस अतुल वत्स ने कई PHC अस्पतालों का किया आकस्मिक निरीक्षण, महीनों से गायब चल रहे हैं एक डॉक्टर की मिली जानकारी,कर्मियों में मची खलबली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.