#सुलतानपुर- #पूर्वविधायकअरुणवर्मा ने #सदरविधानसभा से #सपापार्टी से #भरापर्चा,#कार्यालय पहुँच कर #प्रबलदावेदारी के लिए #भरीहुंकार।
सुलतानपुर- पूर्व विधायकअरुणवर्मा ने सदर विधानसभा से भरा पर्चा,कार्यालय पहुँच कर प्रबल दावेदारी के लिए भरी हुंकार।
सुलतानपुर- सपा प्रत्याशी अरुण वर्मा नामांकन करने पहुंचे कलेक्ट्रेट। सदर विधानसभा से लड़ रहे चुनाव। 2012 में भी सपा से विधायक रह चुके हैं अरुण वर्मा।
सुलतानपुर- पूर्व विधायकअरुणवर्मा ने सदर विधानसभा से भरा पर्चा,कार्यालय पहुँच कर प्रबल दावेदारी के लिए भरी हुंकार।
जयसिंहपुर की सदर 189 सीट।
जयसिंहपुर के सदर विधानसभा 189 से एक बार फिर सपा ने अरुण वर्मा पर विश्वास जताया है। अरुण वर्मा ने सपा के टिकट पर 2012 में चुनाव लड़कर रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी। हालांकि उन्हें 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लहर के चलते तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था।
2012 में रिकार्ड मतों से दर्ज की थी जीत अरुण वर्मा ने सपा के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ते हुए 20907 रिकार्ड मतों से जीत हासिल की थी। उन्हें कुल 71939 मत प्राप्त हुए थे। जबकि बसपा के प्रत्याशी राज प्रसाद उपाध्याय 51032 मत प्राप्त हुए थे।भाजपा के प्रत्याशी अर्जुन सिंह 24389 मत मिला था।
#सुल्तानपुर-#जनपद के #पूर्वविधायक ने #फूंकाबग़ावत का #विगुल,#विधानसभासीट किसी और को दिए जाने पर #लियाफैसला,देखे #वीडियोरिपोर्ट।
अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।
जनपद के पूर्व विधायक ने फूंका बग़ावत का विगुल, सुल्तानपुर