#सुल्तानपुर-पिछली बार #रनर रहे #भगेलूराम ने #सपापार्टी से #कादीपुरविधानसभा से किया #नामांकनपत्रदाखिल,कल #ब्लाकप्रमुख #करिश्मागौतम पर #तमंचा लगाने की #घटना को #बतायाफर्जी।
सुल्तानपुर-नामांकन के चौथे दिन कादीपुर विधानसभा से सपापार्टी से भगेलू राम ने भरा पर्चा,की मीडिया से मुलाकात।
कादीपुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी। इस बार कादीपुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है। हम आपके लिये लाये हैं विस्तृत कवरेज,
सुल्तानपुर-नामांकन के चौथे दिन कादीपुर विधानसभा से सपापार्टी से भगेलू राम ने भरा पर्चा,की मीडिया से मुलाकात।
कादीपुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट उत्तर प्रदेशके सुल्तानपुर जिले में आती है। 2017 में कादीपुर (सुरक्षित) में कुल 41.49 प्रतिशत वोट पड़े। 2017 में भारतीय जनता पार्टी से राजेश गौतम ने बहुजन समाज पार्टी के भगेलू राम को 26604 वोटों के मार्जिन से हराया था। वही आज भगेलू राम सपा से कादीपुर सीट से ताल ठोक कर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।
#सुल्तानपुर-#चुनावप्रचार के दौरान जब #गांव में पहुँची #विधायककीपत्नी पर #एकयुवक ने तानदिया #असलहा,और साथ ही #न्यूज़ में देखे कितने #नामांकनपत्र की #हुईखरीद औऱ किसने किया #नामांकनदाखिल, देखे #पूरीरिपोर्ट।
अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।
चुनावप्रचार के दौरान जब गांव में पहुँची विधायक की पत्नी पर एक युवक ने तान दिया असलहा,तो आगे क्या हुआ देखे पूरी रिपोर्ट।