- Advertisement -

#सुल्तानपुर- #जनपद के #चर्चितबाहुबलीपूर्वविधायक पर हुआ #मुकदमादर्ज, और कितने #प्रत्याशियों ने #ठोकीआजताल कितनों ने #खरीदापर्चा देखे #पूरीरिपोर्ट।

0 761

सुल्तानपुर जनपद के चर्चित बाहुबली सपा के पूर्व विधायक/ लंभुआ विधानसभा प्रत्याशी संतोष पांडेय के खिलाफ आज आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया।जानकारी आ रही है कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के लहिया जलपापुर में प्राथमिक विद्यालय में सभा की जा रही थी उसी मामले को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ। वही इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्यवाही की बात कही और पुलिस की मीडिया सेल के माध्यम से जानकारी दी गई कि।

- Advertisement -


सुल्तानपुर जनपद के ख़बरों में चर्चित बाहुबली पूर्व विधायक पर हुआ मुकदमा दर्ज और कितने प्रत्याशियों ने ठोकी ताल देखे पूरी रिपोर्ट।


तीन फरवरी को समय 03.00 बजे थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत संतोष कुमार पाण्डेय पुत्र रामनंद पाण्डेय निवासी- भदैया, जनपद सुलतानपुर द्वारा कम्पोजिट विद्यालय लहियाजालपापुर विकास खण्ड भदैया परिसर में, जो कि शासकीय परिसर है पर कार्यक्रम किया गया साथ ही सहयोग में 1. मो0 नईम पुत्र मो0 अली, 2. आलोक तिवारी पुत्र केशवराम तिवारी, 3. रामानंद पुत्र राम निवास सिंह, 4. तैय्यब, 5. अब्दुल कयूम पुत्रगण मो0 नईम, 6. इरफान पुत्र मो0 कमालुद्दीन, 7. जाफर अली पुत्र मो0 नसरुद्दीन, 8. राकेश कुमार सिंह पुत्र जगदीश सिंह, 9. आकाश सिंह पुत्र अरविन्द सिंह, 10. सत्यपाल यादव, 11. परमात्मा सिंह समेत 35-40 समर्थकों को इकट्ठा कर सम्बोधित किया गया। जबकि उक्त सम्बोधन हेतु कोई अनुमति प्राप्त नही की गई थी। जिसका विडियों वायरल होना पाया गया। संतोष पाण्डेय व उनके समर्थकों द्वारा आदर्श आचार संहिता व कोविड-19 प्रोटोकॉल का किया गया । जिस सम्बन्ध में वादी संदीप सिंह खण्ड विकास अधिकारी उड़नदस्ता प्रभारी टीम-1 की लिखित तहरीर पर पुलिस द्वारा थाना को0देहात पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

#सुल्तानपुर-पिछली बार #रनर रहे #भगेलूराम ने #सपापार्टी से #कादीपुरविधानसभा से किया #नामांकनपत्रदाखिल,कल #ब्लाकप्रमुख #करिश्मागौतम पर #तमंचा लगाने की #घटना को #बतायाफर्जी।

- Advertisement -

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


सुल्तानपुर-नामांकन के चौथे दिन कादीपुर विधानसभा से सपापार्टी से भगेलू राम ने भरा पर्चा,की मीडिया से मुलाकात।

वही जनपद में आज 191-विधान सभा क्षेत्र कादीपुर() निर्वाचन क्षेत्र के लिये आज रिटर्निंग आफिसर/उप जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार सिंह के समक्ष जनपद में निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के चौथे दिन क्षेत्र कादीपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भगेलू राम पुत्र झिम्मन द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। जनपद में निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के चौथे दिन कुल दो नामांकन पत्र समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किया गया।
187-विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र इसौली से कुल 05 नामांकन पत्र, 188-सुलतानपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 02 नामांकन पत्र, जिसमें अपना देश पार्टी से अब्दुल माबूद पुत्र राजिक, निर्दलीय प्रत्याशी राम शब्द पुत्र हरीराम हैं। 189-विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सदर (जयसिंहपुर) से 01 नामांकन पत्र, जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र प्रसाद वर्मा पुत्र दयाराम वर्मा हैं। 190-लम्भुआ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 03 नामांकन पत्र, जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी भुवाल सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह, लोक समाज पार्टी से शेषराम धुरिया पुत्र घिसई धुरिया, आजाद समाज पार्टी कांशीराम से राकेश कुमार पुत्र अंगनू द्वारा विधानसभा के लिए नामांकन पत्र खरीदा गया और 191-कादीपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से आज एक भी नामांकन पत्र खरीदा नहीं किया गया।
इस प्रकार चौथे दिन कुल 11 नामांकन पत्र राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा खरीदे गये है। प्रथम दिन 30, दूसरे दिन 21 तथा तीसरे दिन 18 नामांकन पत्र, चौथे दिन 11 नामांकन पत्र अभी तक खरीदे गए हैं। अभी तक कुल 80 नामांकन पत्र राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा खरीदा गया। यह जानकारी
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जारी की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.