- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरीसे, #जनपद में हुई #कार्यवाही की #देखेरिपोर्ट।

0 157

- Advertisement -

प्रेस-नोट संख्या-030
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-02.02.2022

धम्मौर पुलिस द्वारा पशु तस्करी माफिया गैंग सं0 MD 16/17 के दो अभियुक्तों को 02 अदद नाजायज तमन्चे व 02 अदद कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

 पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के दिशा निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन मे थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय व टीम द्वारा मु0अ0सं0 24/22, मु0अ0सं0 25/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तों 1. मो0 इरफान पुत्र जान मोहम्मद निवासी हाजीपट्टी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर 2. रियासत अली उर्फ सरदार पुत्र अली वहद निवासी ग्राम हाजीपट्टी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को, जो कि पशु तस्करी माफिया गैंग सं0 MD 16/17 के सदस्य भी हैं, को खौपुर पुलिया के पास वहद ग्राम हाजीपट्टी से गिरफ्तार किया गया । 

नाम पता अभियुक्तगण – 1. मो0 इरफान पुत्र जान मोहम्मद निवासी हाजीपट्टी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर उम्र 28 वर्ष ।
2. रियासत अली उर्फ सरदार पुत्र अली वहद निवासी ग्राम हाजीपट्टी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर उम्र 46 वर्ष ।

बरामदगी– 02 अदद देशी तमन्चा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर ।

आपराधिक इतिहासः-
अभियुक्त मो0 इरफान पुत्र जान मोहम्मद नि0 हाजीपट्टी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना

  1. 107/14 3/5/8 गोवध नि0 अधि0 धम्मौर
  2. 269/14 3/5/8 गोवध नि0 अधि0 धम्मौर
  3. 88/16 3/5/8 गोवध नि0 अधि0 धम्मौर
  4. 79/10 3/8 गोवध नि0 अधि0 धम्मौर
  5. 80/10 21/22 NDPS Act धम्मौर
  6. 195/17 110 G धम्मौर
  7. 24/22 3/25 आर्म्स एक्ट धम्मौर

अभियुक्त रियासत अली उर्फ सरदार पुत्र अली वहद निवासी ग्राम हाजीपट्टी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना

  1. 88/16 3/8 गोवध नि0 अधि0 व पशु क्रूरता अधि0 धम्मौर
  2. 332/15 3/8 गोवध नि0 अधि0 व पशु क्रूरता अधि0 धम्मौर
  3. 25/22 3/25 आर्म्स एक्ट धम्मौर

गिरफ्तारी करने वाली टीम :-

  1. थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय
  2. हे0का0 हिरामन साहनी
  3. का0 अंकुश कुमार
  4. का0 अजय कुमार: प्रेस-नोट संख्या-030
    जनपद-सुलतानपुर दिनांक-02.02.2022

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थ/वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना कुड़वार
थाना कुड़वार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 42/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त शंकर पुत्र रामनाथ नि0ग्राम गुलाम का पुरवा कोटिया थाना कुडवार के कब्जे से 18 ली0 अवैध देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

- Advertisement -

थाना कादीपुर
थाना कादीपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 36/2022 धारा 60(2) आबकारी अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त राम तिलक यादव पुत्र स्व0 नारायणदीन नि0 शेषपुर थाना कादीपुर सुलतानपुर के कब्जे से 05 ली0 अवैध शराब व बनाने के उपकरण बरामद कर तथा भट्टी व लहन नष्ट कर गिरफ्तार किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना हलियापुर से 01, थाना बन्धुआकला से 03, थाना कादीपुर से 02, थाना कूरेभार से 02, थाना मोतिगरपुर से 01, थाना करौदीकला से 01, थाना दोस्तपुर से 02 कुल 12 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।
[2/2, 16:35] Pro Sel Sultanpur: थाना बंधुआकला
थाना बंधुआकला पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0028/2022 धारा 60(2) Ex Act से सम्बन्धित अभियुक्ता पार्वती पत्नी स्व0 महादेव निवासी ग्राम रामपुरमठा थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब 01 पोगी, 01 पतेली, 01 अदद कनस्तर ( टीना) बरामद किया गया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम :-

  1. उ0नि0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह
  2. का0 शिव कुमार मौर्या
  3. महिला रि0का0 अंजली अवस्थी
  4. महिला रि0आ0 आरती यादव

#सुल्तानपुर-#विधानसभा2017 में कितने #प्रतिशत हुआ था #मतदान,#विधानसभावार #पार्टियो को क्या मिला था #वोट,देखे #एडिटरचीफ के साथ क्या बन रहा है #मिज़ाज,देखे #वीडियोरिपोर्ट।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur,#विधानसभावार #पार्टियोको #क्यामिलावोट,#देखेएडिटरचीफ के साथ क्या है मिज़ाज,

#सुल्तानपुर,#विधानसभाचुनाव2022,#Kdnews12,#हालक्याहैदिलोका.. #चर्चितशो ,स्थान कूरेभार से अयोध्या रोड़ चाय की दुकान #सदर,सुल्तानपुर,समय-मंगलवार,अपराहन चार बजे। #विधानसभा189188।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुल्तानपुर-#विधानसभा2022चुनाव, स्थान-अयोध्यारोड चाय की दुकान ,#चर्चितशो #हाल क्या है दिलों का..अगला #सीएम कौन?

Leave A Reply

Your email address will not be published.