- Advertisement -

#सुल्तानपुर- जनपद में #विधानसभाचुनाव2022, दूसरे दिन भी हुई #नामांकनपत्र की खरीद,नहीं हुआ कोई भी #नामांकन।

0 392

सुल्तानपुर जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 अधिसूचना जारी होने के दूसरे दिन कुल 21 नामांकन पत्र राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा किये गये खरीदे गए।और दूसरे दिन भी नामांकन करने कोई नही आया।21 नामांकन पत्र प्रत्याशियों द्वारा खरीदा गया।
अब तक कुल 51 नामांकन पत्र राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा खरीदे गए हैं। पहले दिन सूचना विभाग द्वारा सभी ख़रीदे गए प्रत्याशियों का पूरा विवरण दिया गया था लेकिन आज इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर- जनपद में #विधानसभाचुनाव2022 दूसरे दिन भी हुई #नामांकनपत्र की खरीद,नहीं हुआ कोई #नामांकन।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को जनपद के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये एक फरवरी को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा जनपद में निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के दूसरे दिन में कुल 21 नामांकन पत्र राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा क्रय किये गये। अब तक कुल 51नामांकन पत्र किया गया क्रय। जिसमे
187-विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र इसौली से कुल पांच नामांकन पत्र, 188-सुलतानपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल पांच नामांकन पत्र, 189-विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सदर (जयसिंहपुर) से एक भी नामांकन पत्र नहीं क्रय किया गया। 190-लम्भुआ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल सात नामांकन पत्र तथा 191-कादीपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल चार नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये। इस प्रकार दूसरे दिन कुल 21 नामांकन पत्र राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा खरीदे गए और किसी भी राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन भी नामांकन शून्य रहा। उन्होंने कहा की कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर मेटल डिडेक्टर लगाये गये हैं जहां चेकिंग के पश्चात अन्दर के लिये प्रवेश होगा तथा कलेक्ट्रेट के अन्दर नामांकन स्थल पर जाने के लिये वैरीकेटिंग सीसीटीवी कैमरा एवं बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध तथा वैरीकेटिंग पर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग आदि का क्रम अनवरत जारी रहेगा।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#विधानसभा2017 में कितने #प्रतिशत हुआ था #मतदान,#विधानसभावार #पार्टियो को क्या मिला था #वोट,देखे #एडिटरचीफ के साथ क्या बन रहा है #मिज़ाज,देखे #वीडियोरिपोर्ट।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur,#विधानसभावार #पार्टियोको #क्यामिलावोट,#देखेएडिटरचीफ के साथ क्या है मिज़ाज,

Leave A Reply

Your email address will not be published.