- Advertisement -

सुल्तानपुर-लम्भुआ विधानसभा में बसपा प्रत्याशी अवनीश सिंह किन मुद्दों और जनता से कौन सा किया वादा।देखे रिपोर्ट।

0 371

इंटरब्यू-
लम्भुआ विधानसभा में बसपा प्रत्याशी अवनीश सिंह किन मुद्दों और जनता से कौन सा किया वादा।देखे रिपोर्ट।

नामांकन के आखिरी दिन के बसपा ने बदला उम्मीदवार, उदयराज की जगह अवनीश सिंह बने चेहरा

- Advertisement -


सुल्तानपुर-लम्भुआ विधानसभा में बसपा प्रत्याशी ने कौन सा किया वादा।देखे रिपोर्ट।

लंभुआ (सुल्तानपुर)। लंभुआ विधानसभा मे नामांकन के आखिरी दिन बसपा ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है। बसपा ने नामांकन से ठीक पहले भाजपा का टिकट कंफर्म होने के बाद यह टिकट परिवर्तन किया है, जिसके बाद अब भाजपा कंडीडेट ने संतोष जताया है।
लंभुआ विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी ने महीने भर पहले तय उम्मीदवार में फेरबदल करते हुए नए प्रत्याशी को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। बसपा ने लंभुआ के 190 विधान सभा से तय उदयराज वर्मा उर्फ पंकज वर्मा का टिकट नामांकन से ठीक एक दिन पहले काट दिया। उनके स्थान पर लंभुआ के रामगढ निवासी व पूर्व में भाजपा के टिकट पर दो बार चुनाव लड़ने वाले डॉक्टर अवनीश सिंह उर्फ गुड्डू को अपना उम्मीदवार बनाया है।
अवनीश सिंह गुड्डू को बसपा का नया उम्मीदवार बनाने पर पाटी कार्यकर्ताओं में उत्साह है। इससे पहले उदयराज वर्मा के नाम पर बाहरी होने का आरोप लगा था । उधर भाजपा ने भी सीताराम वर्मा को लंभुआ से टिकट देकर बैकवर्ड कार्ड खेला है, जिसके बाद बसपा ने क्षत्रिय उम्मीदवार का नया दांव खेला है। बसपा लंभुआ से एक बार 2007 मे जीती है तब भी उसके पास विनोद सिंह उम्मीदवार थे और वह कैबिनेट मंत्री भी बनाऐ गये थे। बसपा इस बार भी क्षत्रिय चेहरे से फिर एक बार जीत का सपना सजाकर वापसी का मंसूबा बनाए है।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर-देखिए #किनमुद्दों को लेकर #पूर्वविधायकसंतोषपांडेय जा रहे है #चुनावमैदान में।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


सुल्तानपुर-देखिए किन मुद्दों को लेकर संतोष पांडेय जा रहे है चुनाव मैदान में।

Leave A Reply

Your email address will not be published.