- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#भाजपाप्रत्याशी एवं #पूर्वमंत्रीविनोदसिंह का लगातार #जनसंपर्क जारी।

0 287

दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है भाजपा प्रत्याशी का जनाधार,काउंसिल ऑफ उधोग व्यापार मंच अब उतर गया है समर्थन में

सुल्तानपुर-पूर्व मंत्री व भाजपा प्रत्याशी विनोद सिंह का चुनावी समर रोजाना बुलन्दियों पर जा रहा है।हर वर्ग के लोग विनोद सिंह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चल रहे है।उसी कड़ी में आज काउंसिल ऑफ उधोग व्यापार मंच के सदस्यों ने अपना खुला समर्थन भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री विनोद सिंह को दे दिया है।

- Advertisement -

o


सुल्तानपुर-भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह का लगातार जनसंपर्क जारी

व्यापरी वर्ग के खुले मंच से समर्थन करना विरोधी खेमे में हलचल मचाने जैसा है।जहां सपा प्रत्याशी के साथ व्यापारी वर्ग के होने की चर्चाओं का बाजार गर्म था। वही आज सभी अटकलों पर विराम सा लग गया है। आज व्यापार करने वालो में सैकड़ो की संख्या में लोगो ने पूर्व मंत्री विनोद सिंह को अपना खुला समर्थन दे दिया है आपको बताते चले कि ये वही विनोद सिंह है जब कोरोना कॉल में लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे रहे थे।अपने शरीर की रोग प्रति रोधक क्षमता बढा रहे थे।नात बात रिश्तेदारों से मिलने में पहरेज कर रहे थे।तब यही विनोद सिंह आम जनमानस से मिलकर उनको यथासंभव मदद कर रहे थे।चाहे मास्क हो या सिनेटाइजर या साबुन सहित खान पान की सामग्री जन जन तक पहुँचा रहें थे बात करे समाज सेवा की तो पूर्व मंत्री विनोद सिंह की बेटी पलक सिंह ने समाज सेवा को नया नजरिया दिलवाया पलक सिंह ने कोरोना काल मे पूरे जिले का भर्मण किया।जिले के आखिरी व्यक्ति तक मास्क सिनेटाइजर सहित राशन किट पहुचाने का काम किया।बताते चले की बाप बेटी के सेवा भाव का करवा यही नही थमा।कोरोना काल मे पूर्व मंत्री विनोद व बेटी पलक सिंह ने रक्त दान भी किया था।फिलहाल भाजपा प्रत्याशी के दिनों दिन बढ़ते जनाधार को देख विरोधी खेमे में हलचल मचना आम बात सी हो गयी है।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#केडीन्यूज़ सोमवार को #विधानसभा #कादीपुर में #प्रत्याशियों से की #मुलाकात, #भाजपा #राजेशगौतम व #सपा के #भगेलूराम ने रखी अपनी बात,देखे #विस्तृतकवरेज।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


सुल्तानपुर-केडीन्यूज़ आज विधानसभा कादीपुर में प्रत्याशियों से की मुलाकात, भाजपा राजेश गौतम व सपा के भगेलूराम ने रखी अपनी बात।

Leave A Reply

Your email address will not be published.