- Advertisement -

कुड़वार के बेसिक शिक्षको ने संघ के त्रैवार्षिक निर्वाचन को लेकर बैठक कर की मंत्रणा।

0 63

कुड़वार के बेसिक शिक्षको ने की मंत्रणा

सुल्तानपुर 27 अगस्त2022 जिले कुड़वार ब्लॉक के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय भदहरा में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई कुड़वार कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष निज़ाम खान ने किया।बैठक का उद्देश्य मुख्य रूप से 19 सितम्बर 2022 को जनपदीय कार्यसमिति द्वारा घोषित तिथि पर संघ के त्रैवार्षिक निर्वाचन/अधिवेशन तथा सेवानिवृत्त शिक्षको का सम्मान समारोह ले कर हुई।जिसमें समस्त कार्यकारिणी के सदस्यो ने प्रतिभाग किया। निज़ाम खान ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि संघ की मजबूती के लिए शिक्षको से सम्पर्क करे और निर्वाचन में प्रतिभाग करने का आह्वान करे।सन्गठन शिक्षको के हितार्थ निरन्तर सन्घर्ष करने के लिए कटिबद्ध है। किसी शिक्षक का शोषण बर्दाश्त नही किया जाएगा। शिक्षको से अपील किया कि छात्र हितों के लिए नियमित विद्यालय उपस्थिति हो कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य सम्पादित करना हमारा मुख्य लक्ष्य है।जिससे छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण हो।
मौके पर संरक्षक सुहेल सिद्दीकी, मंत्री बृजेश मिश्रा,कोषाध्यक्ष मुहम्मद मुज्तबा,उपाध्यक्ष लईकअहमद, सिकन्दर वर्मा,ऑडिटर विनय पाण्डेय,सन्गठन मंत्री राजमणि यादव,वीरेंद्र तिवारी, आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप यादव ,मीडिया प्रभारी हरिश्चंद्र यादव,प्रचार मंत्री मशहूर आलम,भारत यादव, रमेश तिवारी,अजय कुमार , तौहीद अहमद,राज बहादुर यादव, असरार अहमद आदि उपस्थिति रहे।

- Advertisement -

[ नौ स्वर्ण पदक समेत कुल बारह पदक जीत जिले का नाम किया रौशन, राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ी हुए सामिल,देखे कहाँ का है मामला।

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


नौ स्वर्ण पदक समेत कुल बारह पदक जीत जिले का नाम किया रौशन


[बस स्टेशन पर अधिकारियों के औचक निरीक्षण क्या मिल पाई खामियां,या फिर चश्मे में तस्वीर दिखी सुंदर?।

Leave A Reply

Your email address will not be published.