- Advertisement -

सुल्तानपुर-कहीं आप की भी तो बाइक नही हो गई थी चोरी,अपने वाहन के नम्बर का करें मिलान क्योंकि दर्जनों चोरी की मोटरसाइकिल पुलिस ने की है बरामद।

0 103

*जनपद सुलतानपुर में शुक्रवार को दर्जनों चोरी की मोटरसाइकिल बरामद,
*कोतवाली कादीपुर सुलतानपुर द्वारा सात चोरी की मोटर साइकिल और दो कटी मोटर साइकिल बरामद कर चार संगठित गिरोह के शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया हैं।*

प्रेस नोट संख्या-91
दिनांक- 24.03.2023

- Advertisement -

कहीं आप की भी तो बाइक नही हो गई थी चोरी,अपने वाहन के नम्बर का करें मिलान क्योंकि दर्जनों चोरी की मोटरसाइकिल सुलतानपुर में हुई है बरामद,देखे पूरी रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करे सब्सक्राइब।

- Advertisement -


कहीं आप की भी तो बाइक नही हो गई थी चोरी,अपने वाहन के नम्बर का करें मिलान क्योंकि दर्जनों चोरी की मोटरसाइकिल हुई है बरामद।

गौरतलब हो की पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के आदेश पर वाछित अभियुको के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कादीपुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर हिकमत अमली से अभियुक्तो को पुलिस हिरासत में लिया गया।
अभियुक्तो के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गयी है । अभियुक्त के विरुद्ध जनपद समेत अन्य थानो तथा अन्य जनपदो में भी अभियुक्तो को विरुद्ध अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्तों को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

आगे पुलिस की मीडिया ने जानकारी दी है कि गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम नम्बर एक विवेक दूबे पुत्र स्व0 तीरथनाथ दूबे निवासी गोपीनाथपुर थाना चांदा ,दूसरे पर गणेश तिवारी उर्फ मनदीप पुत्र हनुमत तिवारी निवासी कटघरा भीमलपुर थाना कादीपुर,तीसरे पर अभिषेक तिवारी पुत्र धर्मेन्द्र तिवारी निवासी दुलहापुर कैथौली थाना दोस्तपुर,चौथे पर सत्यम दूबे पुत्र राम प्रकाश दूबे निवासी जगदीशपुर थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर बताया गया है इनके पास बरामदगी में नौ मोटरसाइकिल मिली है जिसमे दो कटी भी मोटरसाइकिल भी है।
आप के स्क्रीन पर मोटरसाइकिल का ब्यौरा चल रहा होगा जिसमें आप देख सकते हैं, पुलिस ने इनके आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी दी है जो आप के स्क्रीन पर चल रहा होगा।
इतनी बड़ी कार्यवाही में पुलिस टीम की तरफ से प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक कादीपुर रवि कुमार सिंह
, उ0नि0 रमेश कुमार यादव का० अंकित मिश्रा, का0 चन्दन कुमार
का0 रवि प्रताप यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे।

एक कटी मो0सा0 चेचिस नम्बर MBLHA7153H9007675 मो0सा0 का नम्बर यू०पी० 44 ए०पी० 0265 एचएफ डीलक्स

  1. मो0सा0 यू०पी० 62 ए0वाई0 4637 हीरो होण्डा स्पेलेडर के चेचिस नम्बर MBLHA 10CGGHE93478 • वास्तविक नम्बर यू0पी0 62 ए0वाई0 4637 हीरो होण्डा स्पेलेडर जिस पर अभियुक्तगण द्वारा दूसरे मो0सा0 का नम्बर प्लेट लगाया गया है।
  2. बिना नम्बर प्लेट मो0सा0 स्पेलडर प्लस के चे0न0 MBLHA10CGGHE06662 मो0सा0 का नम्बर यू0पी0 44 ए0के00186
  3. बिना नम्बर मो0 सा0 के चेचिस नम्बर MBLHAR084 JHD06408
  4. मो0सा0 यू0पी0 62 ए0क्यू0 3683 स्पेन्डर प्रो
  5. मो0सा0 यू0पी0 44 ए0जेड0 4291 सी0डी0 डीलक्स
  6. एक अदद कटी मो0सा0 जिसके चेचिस नम्बर ME4JC65BDJ7035485 वाहन का नम्बर यू0पी0 62
    बी0एल0 3428 होण्डा साइन
  7. मोटर साइकिल यू0पी0 44 ए०क्यू0 2108 स्पेल्डर प्लस
  8. मोटर साइकिल नम्बर यू0पी0 45 ए0ई0 5843 एचएफ डीलक्स

आपराधिक इतिहास-
विवेक दूबे पुत्र स्व0 तीरथनाथ
1-म0अं0सं0-116/18 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट थाना कादीपुर
2-25/17 धारा 379 भादवि थाना दोस्तपुर
3-74/17 धारा 379, 411 भादवि थाना चांदा
4-2023/12 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली नगर
5-2071/12 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली नगर
6- 532/12 धारा 41,411 ,420,467,468,471 भादवि थाना चांदा
गणेश तिवारी उर्फ मंदीप
1-289/22 धारा धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट थाना दोस्तपुर
2-355/21 धारा 395,412 भादवि थाना कादीपुर
3-145/21 धारा 395,412 भादवि थाना दोस्तपुर
4-144/21 धारा 396,412 भादवि थाना दोस्तपुर
5-447/17 धारा 323,504,506 भादवि थाना कादीपुर
6-449/16 धारा 323,504,506 भादवि थाना कादीपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.