- Advertisement -

सुल्तानपुर जिलाधिकारी का बड़ा एक्शन, जल्द होगी सभी अबैध या गैरकानूनी पशु बाजारों व् दुकानों पर कार्यवाही।

0 100

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पशुओं के प्रति क्रूरता को रोकने हेतु एस.पी.सी.ए. की बैठक हुई आयोजित।

सभी अबैध या सभी अबैध या गैरकानूनी पशु बाजारों व् दुकानों को तत्काल बंद करने का डीएम जसजीत कौर ने दिया निर्देश। कड़ाई से हो नियम का पालन। बंद करने का डीएम जसजीत कौर ने दिया निर्देश। कड़ाई से हो नियम का पालन।

- Advertisement -

- Advertisement -

          सुलतानपुर 31 मार्च/शासन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में शुक्रवार को अपरान्ह में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में सोसायटी फार प्रिवेन्शन आफ क्रुएल्टी टू एनीमल्स (एस0पी0सी0ए0) की बैठक सम्पन्न हुई।
        जिलाधिकारी द्वारा पशुओं के प्रति क्रूरता को रोकने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा गया कि पशुओं के प्रति हिंसक प्रवृत्ति को रोकना होगा। उन्होंने कहा कि सभी मानकों का पालन किया जाय। सभी अवैध या गैर कानूनी बाजारों व दुकानों को बन्द किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि पूर्व से सोसायटी फार प्रिवेन्शन आफ क्रुएल्टी टू एनीमल्स (एस0पी0सी0ए0) संचालित बैंक खाते को क्रियान्वित किया जाए।
      जिलाधिकारी महोदया ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जीव जन्तु कल्याण कोष पा़त्र कार्यालयों में लगवाए जाय। उन्होंने कहा कि अच्छे-अच्छे स्लोगन लिखवाये जायें, जिससे पशुओं के प्रति लोगों में दया का भाव जागृत हो। 
     जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में पशु मेलों के पंजीकरण व नवीनीकरण करने से पूर्व मुझसे अनुमति लिया जाय। उन्होंने कहा कि सदर पशु चिकित्सालय पर निर्माणाधीन आधुनिक पशु चिकित्सालय के सफल संचालन हेतु जनपद के पशु चिकित्साविद्, पशुधन प्रसार अधिकारी व अन्य कर्मियों की नियुक्ति जल्द से जल्द कराने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिये।     

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, डीएफओ आर0के0 त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी भूदेव सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राघवेन्द्र चतुर्वेदी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस.एस. यादव, मुख्य अभियन्ता जिला पंचायत डाॅ0 राकेश यादव, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, प्रतिनिधि अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, जनपद सुलतानपुर आदि अधिकारी उपस्थित थे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।


सभी अबैध या गैरकानूनी पशु बाजारों व् दुकानों को तत्काल बंद करने का डीएम जसजीत कौर ने दिया निर्देश। कड़ाई से हो नियम का पालन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.