सुल्तानपुर-कूरेभार पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही, देखे रिपोर्ट।
प्रेस नोट संख्या-153
दिनांक- 30.05.2023
जनपद सुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।
थाना कूरेभार
थाना कूरेभार पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल मुजेश तिराहा से 02 नफर अभियुक्तगण 1. राम भुलावन उर्फ गग्गू पुत्र स्व0 कुलई उम्र करीब 35 वर्ष 2. प्रभु नरायण पुत्र राम कृष्ण उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम धनजई जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0 134/2023 धारा 457,380 IPC थाना कूरेभार की गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्त
- राम भुलावन उर्फ गग्गू पुत्र स्व0 कुलई
- प्रभु नरायण पुत्र राम कृष्ण निवासीगण ग्राम धनजई जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
- उ0नि0 श्रीराम मिश्र
- हे0का0 कृष्णानन्द चौबे
- का0 दीपक बिन्द
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना बल्दीराय 05, थाना जयसिंहपुर 01, थाना लम्भुआ से 02, थाना चांदा से 02 कुल 10 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।
सुल्तानपुर-बुलडोजर से लक्ष्मणपुर के नाला व नवीन परती नगरपालिका भूमि से अवैध अतिक्रमण गया हटवाया। https://awadhitak.