सुल्तानपुर-दवा प्रतिनिधियों ने डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन।
दवा प्रतिनिधियों ने डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन
सुल्तानपुर। जिले में कार्यरत विभिन्न कंपनियों के दवा प्रतिनिधियों ने बुधवार को सुबह पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात की। उत्तर प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक शुक्ला के नेतृत्व में उन्होंने उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर सेवा संबंधी समस्याओं के समाधान के साथ ही सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक-एमआर विजिट पर लगाई गई रोक को हटाने की मांग की। जिसपर डिप्टी सीएम ने कहा कि अस्पतालों में एमआर के नाम पर दलाली करने वालों पर लगाम कसने के लिए सख्ती बरती जा रही है। सिर्फ ऐसे लोगों के ही चिकित्सालयों में आने-जाने पर रोक लगाई गई है। संगठन के पदाधिकारियों की बातों और मांगों को उन्होंने गंभीरता से सुना और समाधान का आश्वासन दिया। यूपीएमएसआरए के अध्यक्ष प्रेमनाथ ने बताया कि गत दिनों फर्रुखाबाद में डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा था कि यदि सरकारी अस्पतालों में एमआर (दवा कंपनियों के प्रतिनिधि) मिलें तो तत्काल मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए। उनके इस बयान से दवा प्रतिनिधियों में भय व्याप्त है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष संतोष भट्ट, सह सचिव गंगाधर मिश्र, वीरेंद्र भार्गव आदि मौजूद रहे।
सुल्तानपुर-सौ बेड अस्पताल के उद्घाटन के बाद डिप्टी सीएम ने अनुसूचित जाति परिवार के साथ किया ग्रहण भोजन। https:/